जालंधर के राकेश कुमार परिवार पर संत रामपाल जी महाराज की अद्भुत दया
Автор: SA News Punjab
Загружено: 2025-11-29
Просмотров: 88
जालंधर के राकेश कुमार परिवार पर संत रामपाल जी महाराज की अद्भुत दया — टूटे आशियाने से लेकर नई जिंदगी तक
जालंधर के रहने वाले राकेश कुमार जी का घर 2 सितंबर को भारी बारिश के कारण पूरी तरह गिर गया था। ऊपर से भाई साहब को हार्ट ब्लॉकेज है, लगातार दवाई चल रही है और कम उम्र में गंभीर बीमारी होने के कारण वह कोई काम भी नहीं कर पाते। घर का गुजारा उनकी पत्नी मजदूरी करके बड़ी मुश्किल से चला रही थीं।
तीन छोटी बच्चियाँ… जिन्हें घर पर छोड़कर बहन जी को काम पर जाना पड़ता था।
बच्चों की शिक्षा का खर्च, दवाइयाँ, टूटा हुआ घर — सब कुछ मिलकर यह परिवार बेहद कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा था।
और फिर सबसे बड़ा दुख—जो टूटा घर इनके सिर पर छत था, वह भी गिर गया।
न इलाज का सहारा… न रहने की जगह…
लेकिन यहां संत रामपाल जी महाराज की असीम दया ने इस परिवार की किस्मत बदल दी।
लगातार 3 महीने से राशन सामग्री भेजी जा रही है।
बच्चों और परिवार के लिए नए कपड़े दिए गए।
शिक्षा के लिए सभी ज़रूरी सामान संत रामपाल जी महाराज की ओर से प्रदान किया गया।
परिवार के लिए गर्म कपड़े और आवश्यक वस्तुएँ भेंट की गईं।
और कल सबसे बड़ी कृपा — संत रामपाल जी महाराज ने इनके लिए नया मकान बनवाने का आदेश दिया है।
हम बचपन से श्रीकृष्ण जी और सुदामा जी की कथा सुनते आए हैं
कृष्ण भगवान ने सुदामा का महल बनवाया था, और उस कथा को सुनकर भक्ति की प्रेरणा मिलती है।
लेकिन आज अपनी आँखों से राकेश कुमार जैसे आज के सुदामा का घर बनते देखना,
और वह भी संत रामपाल जी महाराज की दया से,
आँखों में आँसू ला देता है।
जहाँ आज कई संत समाज में कथाएँ करने के लिए लाखों रुपये लेते हैं,
वहीं संत रामपाल जी महाराज जेल में रहकर भी हजारों परिवारों तक राशन पहुँचा रहे हैं,
सैकड़ों गरीबों के मकान बनवा चुके हैं,
और मानवता की सेवा की ऐसी मिसाल पेश कर रहे हैं,
जो इतिहास में शायद ही कभी हुई हो।
यह वास्तव में अद्भुत है — और मानवता के लिए प्रेरणा भी।
#sanewspunjab #santrampaljimaharaj #annapurnamuhim_santrampalji #news #satlokashram #punjab
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: