उत्तर पूर्वी Delhi के इस इलाके के लोग ढेर सारी शराब की दुकानों(Liquor Shop) से परेशान, Sharad Sharma
Автор: Sharad Sharma on Ground
Загружено: 2025-11-10
Просмотров: 105254
उत्तर पूर्वी दिल्ली (North-East Delhi) के करावल नगर मेन रोड पर एक ऐसा इलाका भी आता है जहां 1 किलोमीटर के दायरे में 7-8 शराब की दुकान हैं। एक जगह पर 4 दुकानें बिल्कुल एक साथ हैं जबकि दूसरी जगह पर 3 दुकान बिल्कुल एक साथ हैं। इलाके के लोग परेशान हैं खासतौर से वहां जहां 4 शराब के ठेके एक साथ हैं। इलाके की महिलाओं की शिकायत कि यहां खुले में शराब पी जाती है जिस से माहौल खराब होता है। महिलाओं की शिकायत है कि शराब की दुकानों से तो शराब ली ही जाती है, अवैध शराब की दुकान भी इलाके में चल रही हैं। महिलाएं शिकायत कर रही हैं कि शराब पीने के बाद यहां लोग खुले में पेशाब करते हैं और नशे में झूमते फिरते हैं। इलाके के पुरुषों ने बताया कि इतनी सारी शराब की दुकान यहां पर अभी नहीं खुली बल्कि पिछली सरकार के समय से ही खुली हुई हैं लेकिन अगर जनता मांग कर रही है तो फिर नई सरकार को कुछ ठेके बंद करने में क्या समस्या है? इलाके के लोग शिकायत कर रहे हैं कि इतने सारे शराब के ठेके एक जगह होने से शाम के यहां जबरदस्त ट्रैफिक जाम लगता है। बेशक यह सारे शराब के ठेके कानूनी रूप से सही होंगे और सब के सब सरकारी ही हैं लेकिन शराब खरीदने वाले खुले में शराब न पियें इसकी जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस की है जो कि अपनी ड्यूटी ठीक तरह से निभाती हुई नजर नहीं आ रही। दिल्ली सरकार को या तो यहां ठेकों की संख्या कम करनी चाहिए या फिर सुनिश्चित करना चाहिए कि खुले में शराब न पी जाए और शराब खरीदारी के चलते यहां ट्रैफिक जाम ना लगे। Sharad Sharma Report
#delhi #liquor #delhinews #liquorstore #manojtiwari #kapilmishra #rekhagupta #bjp #kejriwal #aap #liquorpolicy
Join this channel to get access to perks:
/ @sharadsharmaonground
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: