नया देशभक्ति गीत।
Автор: Desh aur Duniya
Загружено: 2023-08-13
Просмотров: 432
✍️ #CRJ !! नया देश भक्ति गीत !! #Rambhai ✍️
****देश के सैनिकों को समर्पित****
'देश धरा पर जो मिट जाये, वो तो अमर हो जायेगा ।
बलिदानी वीरों का गौरव, कभी नही मिट पायेगा ।।
गीत यही वो गायेगा, के भारत मेरा महान है,
मेरे देश के बच्चे-बच्चे का भी ये अभिमान है।
मैं भी गाउं तुम भी गावो, हर कोई ये गायेगा ।।
....देश धरा पर ...
अपनी फिक्र नहीं वो करता, सीमा पर है ऐसा डटता ,
फौलादी है उसका सीना, पड़ जाये जो उसका फटका ।
दुश्मन का बचकर के जाना कभी नहीं हो पायेगा ।।
..."देश धरा पर...
सूरज जैसा तेज लिये वो, हिमखण्डो सी मौज लिये वो, रखता चारो तरफ निगाहें, हिन्दुस्तानी फौज लिये वो ।उसका दिल है जैसे समन्दर, दुश्मन क्या पी जायेगा ।।
...देश धरा पर ...
चीते जैसे उसकी फूर्ति, बाज़ नजर जो उसकी पड़ती,
उड़ता आकाशों जब वो, उसको सारी धरती दिखती । नजर उठाकर जो देखेगा, दुश्मन थर्रा जायेगा ।।
...देश धरा पर ...
मैंने तो ये कसम है खाई, तुम भी खाओ मेरे भाई,
देश धरा पर आंच जो आई,मिलकर के हम लड़े लड़ाई ।
प्राणों को जो करे न्यौछावर,वो शहीद कहलायेगा ।।
...देश घरा जो मिट जाये...
✍️CRJ/RAMBHAI ✍️
#देश_भक्ति_गीत
#नया_देशभक्ति_गीत
#Rambhai
#independenceday
#indian_independence_day
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: