डुमरी विधायक Tiger Jairam Mahto गुस्से में | DSP, SP तीन थानेदार को लगा दिए क्लास 🔥 Navadih
Автор: Sanu Mahto-Jharkhandi
Загружено: 2025-05-15
Просмотров: 684357
डरपोक पुलिस से पहले पहुंचे डुमरी विधायक Tiger Jairam Mahto गुस्से में 🥹 DSP, SP तीन थानेदार को लगा दिए क्लास 🔥 Navadih
tiger jairam mahto ने शेयर किया घटना समय 👇
म_र्डर की सूचना पाकर अकेले पहुंचे ऊपरघाट के अति संवेदनशील सुनसान जंगल में रात के लगभग 1 बजे डुमरी विधायक
रात्रि 12:23 बजे सूचना प्राप्त हुई कि नावाडीह थाना क्षेत्र के कुकुरलिलवा के आगे चेरकी पहरी में एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी गई है, सबसे दुर्भाग्य की बात हमने ने तुरंत थाना प्रभारी नावाडीह को सूचना दी और घटनास्थल जाने को कहा लेकिन वह मेरे बात को भी इग्नोर कर दिया. चुकी यह क्षेत्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र माना जाता है.
पुनः हमने पुलिस अधीक्षक बोकारो और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेरमो को फोन किया लेकिन किसी ने फोन रिसीव नहीं किया.
हमें हैरानी तब और हुई जब मै जरीडीह में एक शादी समारोह से रात्रि 1:17 बजे घटनास्थल पहुंचा तब तक कोई पुलिस प्रशासन नहीं पहुंचा. घटनास्थल पहुंचकर फिर प्रशासन को बुलाया, सुचना के डेढ़ घंटा के बाद थाना की पुलिस पहुंचा और उक्त व्यक्ति का शव को अपने कब्जे में लेकर थाने लाया गया.
मैं राज्य के पुलिस महानिदेशक से मांग करता हूं कि ऐसे पुलिस पदाधिकारियों का क्या काम, वसूली करने आते है
ऐसे पुलिस पदाधिकारियों को जल्द से जल्द ऐसे अति संवेदनशील थानों से हटाया जाय, अन्यथा पुलिस प्रशासन के खिलाफ एक जोरदार आंदोलन होगा...
#tigerjairammahto #nawadih #dumri #news #viralvideo #jairammahato #jharkhand #jlkm #livejairammahto #tigerjairammahato
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: