आ रहे हैं राम हमारे Aa Rahe Hain Ram Hamare Latest Hindi Kavita uttam singh panwar
Автор: Jyoti_Films_uk
Загружено: 2024-01-21
Просмотров: 366
जय हिंद जय भारत भूमि आप सभी मित्रों को
आज का दिन भारत भूमि के लिए उत्साह भरा है
ऐसा लग रहा है जैसे हम कलयुग से त्रेता में आ गए हैं
साथियों अवधपुरी का उत्साह है तो हम कैसे चुप रहते
आप सभी के बीच प्रस्तुत कर रहा हूं अपनी एक छोटी सी कविता
आ रहे है राम हमारे उम्मीद करता हूं आप सबको पसंद आएगी
#kavi_uttam_singh_panwar #jyoti_films_uk
#Aa_Rahe_Hain_Ram_Hamare #Hindi_kavita
सज गऐ है दीपक सारे
आ रहे हैं राम हमारे
भारत भूमि गूंज रही है
हे भारती के वीर सपूतों
फूल बिछाओ श्री राम धुन गाऔ
घर घर में आए हैं प्रभु हमारे
सज गए हैं दीपक सारे
आ रहे हैं राम हमारे
यह दिन इतिहास लिखेगा फिर से
फिर मिटेंगे ऐसे पापी जो रावण से कम नहीं
आना ही है भगवन अब तो और किसी में दम नहीं
शेषनाग का साथ है संग में
जो बन बैठे छोटे भैया
जिनकी कदमों से कदम मिलाए
जनक नंदिनी सीता मैया
शबरी उनको बेंर खिलाई
विभीषण स्वयं शरण में आये
समुंदर भी भयभीत हो जाए
ओर केवट गंगा पार कराई उनको
जो भवसागर के स्वामी है
एक चोट पड़ी जब नाभि पर
धर्म अधर्म के महायुद्ध में
दशानंद के शीश उतारे
सज गए है दीपक सारे
आ रहे हैं राम हमारे
युगो युगो से थाल सजाकर
अनगिनत गये है प्राण लूटा कर
ऋषि मुनियों नी ली समाधि
राम नाम की माला जपकर
हवन कुंड की अग्नि बोले
पाप मिटा पुण्य बचाओ
महाबली बजरंगी अब तुम ही बनाऔ भगवन
तुम ही घर-घर राम जगाओं
जो सुग्रीव को गले लगाए
जिनके आगे बाली ने भी अपनी प्राण हारे
सज गए है दीपक सारे
आ रहे हैं राम हमारे
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: