Pyar me tune dhoka diya || new Heart broken song2026💔|| SadmusicLofi
Автор: Sad music Lofi
Загружено: 2026-01-04
Просмотров: 1743
Pyar me tune dhoka diya || new Heart broken song2026💔|| SadmusicLofi97....
तुझसे ही सीखा था मैंने,
सपनों पे यक़ीन करना
तूने ही तो तोड़ा दिल मेरा,
फिर सिखाया तन्हा रहना
तेरी हँसी में छुपा था ज़हर,
ये तब समझ में आया
जब अपने ही हाथों से
दिल को मैंने जलाय
प्यार में तूने धोखा दिया,
फिर भी तुझे बद्दुआ न दी
टूट के भी मैं चुप रहा,
क्योंकि मैंने मोहब्बत की थी
वादे तेरे काग़ज़ जैसे,
बारिश आई, बह गए
मेरी आँखों के सारे सपने
तेरे झूठ में ढल गए
मैं सच था, तू बस कहानी
फिर भी तुझे अपना माना
खुद को खोकर भी मैंने
तेरा ही साथ निभाना जाना
प्यार में तूने धोखा दिया,
फिर भी तुझे बद्दुआ न दी
दर्द मिला, आँसू मिले
पर शिकायत भी न की
अब न कोई उम्मीद बची
न कोई सवाल बाकी
तेरी यादें ही रह गईं
दिल में बनकर एक खामोशी #beautiful #bhojpurisong #bollywood
अगर फिर मिले कहीं हम
तो पहचानूँगा नहीं
जिसने दिल तोड़ा था मेरा
वो कभी अपना था—ये मानूँगा नहीं
#sadsong #evergreen #lofimusic #romanticsong #newsong2026 #slowedandreverb #lovesong #hitsong #india #haryanvisong #hindisong #classicalmusic #motivation #oldsong #comment
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: