घाटशिला में जयराम की JLKM का पलड़ा भारी,जीत की संभावना बढ़ी !
Автор: आपका खबरीलाल
Загружено: 2025-11-08
Просмотров: 30773
घाटशिला उपचुनाव जो अब अपने निर्णायक दौर में है चुनाव प्रचार भी अपने अंतिम चरण पर है चुनाव की तारीख करीब आते ही माहौल कुछ बदला बदला सा नजर आ रहा है घाटशिला का यह उपचुनाव काफी कांटेदार मुकाबला माना जा रहा था इसमें प्रमुख रूप से दो पार्टियां झामुमो और बीजेपी को ही जीत के प्रबल दावेदारों में से माना जा रहा था मगर समय करीब आते आते ही परिदृश्य कुछ बदला बदला सा नजर आ रहा है jlkm को अब तक एक वोट कटवा पार्टी के रूप में माना जा रहा था और कहा जा रहा था की पिछली बार करीब 8000 वोट लाने वाली पार्टी इस बार भी तीसरे स्थान पर ही रहेगी ज्यादा से ज्यादा 14 -15 हजार वोट ले आयेगी मगर जयराम ने इसका करारा जवाब पहले ही दे दिया था कि वोट कटवा पार्टी कौन है।
jlkm के जयराम महतो के द्वारा किया जा रहा धुआंधार प्रचार और jlkm की पूरी टीम की घाटशिला में उपस्थिति ने माहौल को बिल्कुल ही बदल दिया है लोगों का समर्थन दिन प्रतिदिन jlkm की तरफ बढ़ता जा रहा है,जयराम महतो ने लोकतंत्र में राजतंत्र की तरह बाप के बाद बेटे को सत्ता देने की अवधारणा को नकारते हुए लोगो को सत्ता को अपनी बपौती समझने वाले लोगों के पार्टी आगाह किया और उन्हें सोच समझ कर वोट करने की अपील की जिसका स्पष्ट असर नजर आ रहा है।
घाटशिला चुनाव की जब घोषणा हुई थी उस समय की परिस्थिति jlkm के विपरीत चल रही थी,jlkm की विरोधी पार्टी आजसू ने आदिवासियों के बीच जयराम महतो को बदनाम करने और कमजोर करने का जोरदार अभियान चलाया था,जिसमें कुछ हद तक वे सफल भी हुए थे, मगर समय के साथ जयराम की साफ़गोई और स्पष्ट तौर पर अपनी बात कहने के कारण लोगो को जयराम की बात धीरे धीरे समझ में आने लगी, उन्हें भी पता चल गया सच क्या है।
फिलहाल कुर्मियों का आंदोलन भी कमजोर हो चुका है,आंदोलन को लेकर लोगों के उत्साह घट गया है,इसके कारण आदिवासियों का विरोध भी समाप्त हो चुका है,आदिवासी दुबारा jlkm की तरफ आकर्षित हो रहे,आदिवासी पहले ही jmm और बीजेपी को परख चुके है और समझ चुके है कि ये दोनों पार्टियां केवल उनका वोट चाहते है,उनकी भलाई नहीं,उनकी एक मात्र आशा जयराम महतो है।
जाती मोह,और बरगलाने के कारण कुछ दिनों तक जयराम का विरोध करने लगे थे,मगर सच से सामना होते ही पुनः उस पार्टी jlkm जो सच में झारखण्ड और झारखंडियों का भला बिना कोई जाती और धर्म देखे करना चाहती है,को अपना पूरा समर्थन देते नजर आ रही है1jlkm के जयराम महतो के द्वारा किया जा रहा धुआंधार प्रचार और jlkm की पूरी टीम की घाटशिला में उपस्थिति ने माहौल को बिल्कुल ही बदल दिया है लोगों का समर्थन दिन प्रतिदिन jlkm की तरफ बढ़ता जा रहा है। सही बात है,कि पिता रामदास सोरेन के बाद क्या राजतंत्र की तरह पुत्र सोमेश सोरेन को सौंप दिया जाए, या फिर राजनीतिज्ञ पिता चंपई सोरेन के पुत्र बाबूलाल को सत्ता दे देनी चाहिएं,और वंशवाद का ये अंतहीन सिलसिला चलता रहे।
जगजाहिर है कि jmm में किसी भी आदिवासी नेता को हेमंत सोरेन इतना आगे आने ही नहीं देंगे कि वो उनके लिए चुनौती बन सके, चंपई सोरेन जैसे दिग्गज एवं पुराने नेता को दूध में गिरी मक्खी की तरह निकाल फेकना इसका ताजा उदाहरण है,किसी आदिवासी नेता को शीर्ष पंक्ति में लाने का बीजेपी का प्रयास भी लगभग नाकाम ही रहा है। बस ये शानदार मौका है कि रामदास मुर्मू की तरह पढ़ा लिखा,सभ्य सुसंकृत नौजवान आदिवासियों का नेतृत्व करे। जयराम महतो, और jlkm की पूरी टीम तन मन धन से आदिवासी माटी के धरतीपुत्र रामदास मुर्मू को विजयी बनाने के अभियान में लगी हुई है।चुनाव की घोषणा के समय तीसरे स्थान पर नजर आने वाली jlkm अब मुख्य मुकाबले में नजर आने लगीं है,jlkm की इस बढ़त से jmm और बीजेपी के माथे पर पसीना आ गया है,और उनकी घबराहट बढ़ गई है।खैर अंतिम परिणाम तो 14 तारीख को मतगणना के बाद ही पता चलेगा जीत किसी की भी हो मगर इतना तो पक्का हो गया है कि जयराम महतो की jlkm ने सबकी धड़कने तो बढ़ा ही दी है।जयराम भी कह चुके है कि जीत हो या हार हो घाटशिला की जनता की भलाई के लिए jlkm हमेशा ही मौजूद रहेगा।घाटशिला की जनता के लिए भी शानदार मौका है कि पारंपरिक राजनीति से हट कर एक ऐसी मिशाल कायम करे,रामदास मुर्मू को जीत दिला कर झारखंड के उद्धार में अपना योगदान दे।आपकी क्या मानना है कि क्या jlkm घाटशिला सीट जितने में कामयाब होगी जो कि दिनों दिन बढ़ते समर्थन से साफ नजर आ रहा है क्या jlkm को दूसरा विधायक मिलने जा रहा है हा या ना अपनी राय हमे कमेंट में जरूर दे साथ हिभिमारे चैनल आपका खबरीलाल को सब्सक्राइब कर ले और ये वीडियो अपने साथियों के साथ जरूर शेयर करे धन्यवाद।
झारखंड,
घाटशिला उपचुनाव,
जयराम महतो,
जे एल के एम,
रामदास मुर्मू,
सुदेश महतो,
आजसू,
हेमंत सोरेन,
जेएमएम,
बाबूलाल सोरेन,
चंपई सोरेन,
सोमेश सोरेन,
आदिवासी
कुर्मी
#झारखंड
#घाटशिला_उपचुनाव
#जयराम_महतो
#जेकेएलएम
#रामदास_मुर्मू
#सुदेश_महतो
#आजसू
#हेमन्त_सोरेन
#जेएमएम
#बाबूलाल_सोरेन
#बीजेपी
#सोमेश_सोरेन
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: