परमेश्वर की व्यवस्था और कल्पनाओं का फल | चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी
Автор: चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी
Загружено: 2025-03-06
Просмотров: 21979
परमेश्वर ने मानवजाति के सुखद भविष्य के लिए व्यवस्था स्थापित की
यदि हम नई वाचा के सुसमाचार पर विश्वास करते हैं, परमेश्वर की व्यवस्था को सही ढंग से समझते हैं, और उसका पालन करते हैं, तो हम अनन्त जीवन प्राप्त कर सकते हैं, राज-पदधारी याजक बन सकते हैं, और परमेश्वर के राज्य के वारिस हो सकते हैं।
इसके अलावा, परमेश्वर की व्यवस्था हमें मसीह आन सांग होंग और नई यरूशलेम स्वर्गीय माता की ओर ले जाएगी, और हमें अनन्त उद्धार ओर मार्गदर्शित करेगी।
इसका कारण क्या है कि चर्च ऑफ गॉड के सदस्य अपने पूरे मन से नई वाचा, यानी मसीह की व्यवस्था का पालन करते हैं
यशायाह सहित नबियों ने, हमें बताया कि यह विश्वास कि “हमें परमेश्वर की व्यवस्था का पालन करने की आवश्यकता नहीं है” अंततः पृथ्वी पर कई विपत्तियां लाएगा।
जो लोग परमेश्वर के नियमों का पालन करते हैं, जैसी वे बताई गई है, वे आनंद, खुशी और शांति का अनुभव करेंगे, जबकि जो लोग परमेश्वर के नियमों को अस्वीकार करते हैं, वे अपनी कल्पनाओं के फल के अनुसार विपत्तियां और शाप पाएंगे।
यिर्मयाह 6:18-19
इसलिये हे जातियो, सुनो, और हे मण्डली, देख, कि इन लोगों में क्या हो रहा है।
हे पृथ्वी, सुन; देख, कि मैं इस जाति पर वह विपत्ति ले आऊँगा जो उनकी कल्पनाओं का फल है, क्योंकि इन्होंने मेरे वचनों पर ध्यान नहीं लगाया, और मेरी शिक्षा को इन्होंने निकम्मी जाना है।
2थिस्सलुनीकियों 1:7–8
और तुम्हें, जो क्लेश पाते हो, हमारे साथ चैन दे; उस समय जब कि प्रभु यीशु अपने सामर्थी दूतों के साथ, धधकती हुई आग में स्वर्ग से प्रगट होगा,
और जो परमेश्वर को नहीं पहचानते और हमारे प्रभु यीशु के सुसमाचार को नहीं मानते उनसे पलटा लेगा।
इस वीडियो का प्रतिलिप्यधिकार चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी के पास है। अनधिकृत नकल और वितरण निषिद्ध है।
〖World Mission Society Church of God〗https://watv.org
〖India〗 https://indiawmscog.org/
〖WATV Media Cast〗 https://watvmedia.org/hi
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: