#गुरादरी
Автор: ANGARA LAL
Загружено: 2021-06-19
Просмотров: 5644
हेलो दोस्तों नमस्कार मैं अंगारा लाल हम आज करहा बाजार जिला मऊ ब्लाक मोहम्मदाबाद गोहना के अंतर्गत गुरादरी मठ पर है इस मठ का बहुत इस क्षेत्र में चर्चा है महत्त्व है यहां के मेले का महत्व है यहां के पोखरा का महत्व है इस क्षेत्र में सभी किसान अपनी फसल का पहला फल इस मठ पर दान करते हैं उनका मानना है कि यहां दान करने से हमारे पास धन अनाज की कमी नहीं होती है बाबा की कृपा सदैव बनी रहती है बाबा घनश्याम साहेब है बाबाजी गोविंद साहब के चेले थे गोविंद साहब के के आदेश से करहा बाजार के बगल में जंगल था उसे जंगल में आकर निवास किये फिर धीरे-धीरे समय बीतता गया मठ का निर्माण हुआ लोग बताते हैं कि यह मत लगभग 400 वर्ष पुरानी है और यहां पर एक पोखरा है जिसमें मां गंगा जी वास करते हैं इस पोखरे का पानी कभी नहीं सूखता और इस मठ पर केवल संत साधु लोग ही रहते हैं जो काफी बुजुर्ग हैं इनकी सेवा लोग करते हैं और दान करते हैं उनका आशीर्वाद लेते हैं मत पर गद्दी आठवीं है बाबा की अर्थात सात बाबा अपनी समाधि ले चुके हैं उनकी समाधि स्थल इसी मठ में है यहां पर जो भी मनोकामना लेकर आते हैं उनकी मनोकामना पूर्ण होती है ऐसा लोग बताते हैं यह मऊ जिले के मोहम्मदाबाद गोहना ब्लाक के अंतर्गत कर हां बाजार में पड़ता है इस मठ का नाम गुरादरी मत है युटुब चैनल अंगारा लाल को सब्सक्राइब करें लाइक करें शेयर करें धन्यवाद
अगर इस वीडियो में किसी शब्दों द्वारा या मेरे व्यवहार द्वारा किसी को तकलीफ हुई हो या ठेस पहुंचा हो तो कृपया दिल से क्षमा करें
#गुरादरी मठ
#guradari math
#ghanshyam shaheb
#karaha mau math
#santo ki math
#mau
#azamgarh
#ghazipur
#gorakhpur math
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: