क्यों पलायन कर गए उत्तराखंड के इस गांव के सभी लोग ?
Автор: EDOSS
Загружено: 2021-02-24
Просмотров: 37297
आखिरकार हम गांव पहुंच गए, जहां दोमंजिला भवन हैं। खिड़कियां और दरवाजे हैं। टीन की छतें हैं, घरों के सामने सुंदर आंगन हैं, पास ही बागीचे हैं, दूर तक खेत दिखाई देते हैं। खेतों के बीच में आम, अमरूद, आंवला, नींबू... के पेड़ खड़े हैं। कुछ खेतों में हल्दी बोई गई है। हल्दी इसलिए, क्योंकि जंगली जीव हल्दी को पसंद नहीं करते।
अरे, वो क्या है... दूर एक खंडहरनुमा भवन को देखकर मैं बोला। मैं पास पहुंचा तो पता चला कि यह तो बखरोटी का प्राइमरी स्कूल है, जो लगता है बच्चों का इंतजार कर रहा है। स्कूल की दीवार पर उसका नाम लिखा था, जो मिट रहा है, ठीक उसके अस्तित्व की तरह। तीन कमरों और बरामदे वाले विद्यालय के सबसे बड़े कमरे के ब्लैक बोर्ड पर आप चॉक से अभी भी कुछ लिख सकते हैं। लगता है कि ब्लैक बोर्ड चाहता भी है कि उस पर रंगीन चॉक से बच्चों के लिए कोई सुंदर सा फूल बना दिया जाए, जिसे देखकर उनके चेहरे खिलखिला उठें।
बाकि सबकुछ इस वीडियो में...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: