चमत्कार और रहस्यों से भरा कैंची धाम..Uttarakhand Police SI Physical k baad नीम करोली बाबा ke DARSAN
Автор: AU07
Загружено: 2024-09-28
Просмотров: 129
भारत में कई ऐसे पावन तीर्थ हैं, जहां पर श्रद्धा एवं भक्ति के साथ जाने मात्र से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। ऐसा ही एक पावन तीर्थ देवभूमि उत्तराखंड की वादियों में है, जिसे लोग "कैंची धाम" के नाम से जानते हैं। "कैंची धाम" के नीब करौरी बाबा (नीम करौली) की ख्याति विश्वभर में है। बाबा के भक्तों का मानना है कि बाबा हनुमान जी के अवतार थे। नैनीताल से लगभग 65 किलोमीटर दूर कैंची धाम को लेकर मान्यता है कि यहां आने वाला व्यक्ति कभी भी खाली हाथ वापस नहीं लौटता। यहां पर मांगी गयी मनौती पूर्णतया फलदायी होती है। यही कारण है कि देश-विदेश से हज़ारों लोग यहां हनुमान जी का आशीर्वाद लेने आते हैं।
कैंची धाम कैसे पहुंचें
कैंची धाम आश्रम नैनीताल शहर से 18 किमी दूर भोवाली क्षेत्र में स्थित है और मोटर वाहन योग्य सड़कों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। आप कैंची धाम तक कार से जा सकते हैं या यहाँ पहुँचने के लिए टैक्सी कैब किराए पर ले सकते हैं।
ट्रेन से यात्रा करने वाले लोगों के लिए काठगोदाम सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन है। कैंची धाम से 45 किमी दूर स्थित इस रेलवे स्टेशन से आप शेयर्ड या प्राइवेट टैक्सी किराए पर ले सकते हैं। दोनों जगहों के बीच बसें भी चलती हैं।
हवाई यात्रियों के लिए पंतनगर हवाई अड्डा सबसे नज़दीकी है, जो 76 किमी दूर है। आप हवाई अड्डे से टैक्सी किराए पर लेकर NH 109 के ज़रिए कैंची धाम पहुँच सकते हैं।
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: