आयुर्वेद क्या है ? ऋषियों की पद्धति। Anand arya
Автор: Yogfitnessrevolution
Загружено: 2025-10-26
Просмотров: 35
नमस्ते 🙏🏻 मैं आनंद आर्य ‘YOGFITNESSREVOLUTION’ चैनल पर आपका स्वागत करता हूँ ! आज एक मन की बात साझा करने की कोशिश की है की आयुर्वेद क्या है कैसे काम करता है !
बचपन से हम आयुर्वेद का नाम सुनते आये हैं कोई कहता है आयुर्वेद में सभी बीमारियों का समाधान है कोई बोलता है कि आयुर्वेद का असर बहुत देर से आता है तो बहुत सारे लोग और मॉडर्न मेडिकल साइंस के डॉक्टर आयुर्वेद को फेक या झूठा बताते हैं। क्या सही है कितना सही है ये तो प्रयोग के बाद ही पता चलता है। इन दिनों मैं कुछ समय से आयुर्वेद की कुछ प्रसिद्ध पुस्तकें पढ़ रहा हूँ और जितना पढ़ता हूँ उतना ही आयुर्वेद में विश्वास और ज़्यादा होता जा रहा है। बहुत सी औषधियों को मैंने प्रयोग करके देखा है और कई लोगों पर प्रयोग करवाया है । लगभग सबके रिजल्ट अच्छे मिले ।
आयुर्वेद कोई नई खोज नहीं है बल्कि सृष्टि के आदि में जब परमात्मा ने वेदों का ज्ञान दिया उसी समय सभी प्रकार की बीमारियों से विजय प्राप्त करने के लिए आयुर्वेद का ज्ञान भी दिया ! प्राचीन काल के ऋषि मुनियों ने उसको प्रयोग करके उसको पुस्तक के रूप में प्राणियों के कल्याणार्थ आगे बढ़ाया ।
इस समय आयुर्वेद और एलोपैथी में एक जंग सी छिड़ी हुई है कुछ आयुर्वेद वाले मॉडर्न साइंस को कोसते हैं और मॉडर्न एलोपैथी वाले आयुर्वेद को गाली देते हैं । जबकि होना ये चाहिए की सभी जीवों की भलाई और उनकी बीमारियों को ठीक करने के लिए दोनों ही पद्धतियों को साथ काम करना चाहिए।
नो डाउट एलोपैथी की मेडिसिन्स के बहुत सारे दुष्प्रभाव हैं लेकिन इमरजेंसी के लिए और किसी भी तरह की सर्जरी के लिए फिलहाल एलोएथी से अच्छा कुछ नहीं है । जबकि आयुर्वेद की दवा रोगी के रोग को जड़ से समाप्त करती है इसीलिए उसका तात्कालिक प्रभाव या एनर्जेंसी में कुछ अच्छा रिजल्ट नहीं देखने को मिलता, हो सकता है प्राचीन काल में हो लेकिन वर्तमान में जब तक नहीं है तब तक तो कम से कम एलोएथी के साथ मिलकर चलना ही चाहिए ।
I hope आपको आयुर्वेद के बारे में कुछ तो समझ आयेगा
If you want to transform your body.
And personalised nutrition guidance .
Contact on :- 8368534672
Do like share comment and subscribe
Follow me on instagram:- https://www.instagram.com/yogfitnessr...
फेसबुक लिंक :-
Sound :- mixkit (complicated-281)
#yogfitnessrevolution #motivation #ayurveda #yoga #musclebuliding #musclegain #nutritiontips #vegetarian #tips #ytviral #anandarya
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: