मौलाना अबुल कलाम आज़ाद जयंती पर मौलाना आज़ाद दिवस कार्यक्रम का आयोजन
Автор: RS News
Загружено: 2025-11-18
Просмотров: 276
मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की जयंती के उपलक्ष्य में “मौलाना आज़ाद दिवस” कार्यक्रम का भव्य आयोजन मौलाना आज़ाद कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, नेउरा, पटना में किया गया। कार्यक्रम में बिहार के महामहिम राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान, पवित्र कुरान के पाठ एवं उसके अनुवाद के साथ हुई। इसके पश्चात छात्रों के एक समूह द्वारा “कॉलेज तराना” प्रस्तुत किया गया।
कॉलेज के माननीय अध्यक्ष डॉक्टर अहमद अब्दुल हई ने महामहिम राज्यपाल, विशिष्ट अतिथियों, संकाय सदस्यों, ग्रामीणों तथा विद्यार्थियों का हार्दिक स्वागत किया। उन्होंने वर्ष 1987 में कॉलेज की स्थापना से अब तक की विकास यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस संस्थान ने विशेषकर अल्पसंख्यक एवं कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। साथ ही उन्होंने भारतीय शिक्षा प्रणाली में मौलाना आज़ाद के अमूल्य योगदान- गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और राष्ट्रीय एकता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता- का स्मरण किया।
माननीय उपाध्यक्ष श्री एस. एस. मशहदी ने कहा, “मौलाना अबुल कलाम आज़ाद का मानना था कि शिक्षा प्रगति की आधारशिला है। उनकी दूरदर्शिता हमारे जैसे संस्थानों को समावेशी और समग्र शैक्षणिक विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करती है।” उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि राष्ट्रीय शिक्षा दिवस संस्थान के गुणवत्तापूर्ण एवं समावेशी शिक्षा के संकल्प को पुनः मजबूत करता है।
छात्रों ने भी मौलाना आज़ाद के शैक्षणिक योगदानों पर अपने विचार व्यक्त किए।
मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान ने स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री के रूप में मौलाना आज़ाद की अग्रणी भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा, “मौलाना अबुल कलाम आज़ाद का जीवन एकता, धर्मनिरपेक्षता और बौद्धिक प्रगति के मूल्यों को समर्पित था। शिक्षा को राष्ट्रीय विकास की आधारशिला मानने का उनका विश्वास आज भी लाखों लोगों को प्रेरित करता है।”
उन्होंने आगे कहा कि बिहार के हर कोने तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुँचाना राज्य की प्राथमिकता है, जिससे युवा ज्ञान, अवसर और आत्मविश्वास से सशक्त बन सकें। उन्होंने शिक्षकों, संस्थानों और छात्रों से मौलाना आज़ाद के सद्भाव, वैज्ञानिक सोच और सामाजिक उत्तरदायित्व के संदेश को आत्मसात करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर बिहार इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बी. टेक के चार छात्रों को महामहिम राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ।
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: