सवाईपुर स्कूल मे स्वतंत्रता दिवस पर ऑपरेशन सिंदूर व कृष्णरास की प्रस्तुति ने मनमोहा......
Автор: dailydarshan bharti news
Загружено: 2025-08-20
Просмотров: 49
भीलवाड़ा सवाईपुर से सांवर मल वैष्णव कि डेलीदर्शन भारती न्यूज़ नेटवर्क पर आजके प्रसारित समाचार ....….
सवाईपुर स्कूल मे स्वतंत्रता दिवस पर ऑपरेशन सिंदूर व कृष्णरास की प्रस्तुति ने मनमोहा......
भीलवाड़ा : जिले जिले भर में आज 79 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर विद्यालयों में छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां थी इसी कड़ी में भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी उपखंड के सवाईपुर गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मैं मैं स्वतंत्रता दिवस पर विद्यालय की छात्र - छात्राओं द्वारा ऑपरेशन सिंदूर और कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर कृष्णरास और मयूर नृत्य की प्रस्तुतियों में ग्रामीण जनों का मन मोह लिया और सबको वाही वाही करने पर विवश कर दिया, इस दौरान सभी को मतदान की भी शपथ दिलाई गई।
सवाईपुर विद्यालय में प्रशासक किशन लाल जाट, पूर्व सरपंच अमरचंद गाडरी, प्रधानाचार्य डाॅ. प्रतिष्ठा ठाकुर ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली, प्रधानाचार्य डाॅ. प्रतिष्ठा ठाकुर ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रशासक किशन लाल जाट रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सरपंच अमरचंद गाडरी व पूर्व सरपंच नवरत्न शर्मा ने की, विशिष्ट अतिथि शांतिलाल आचार्य, श्याम सुंदर श्रोत्रीय, डीआर प्रतिनिधि भंवर जाट, पूर्व सीआर हीरालाल जाट, कांस्टेबल रजनीश कुमार, राकेश श्रोत्रिय, चांद सिंह, ओम प्रकाश ओझा, सेवानिवृत्ति शारीरिक शिक्षक जगदीश चंद्र चौधरी, मिट्ठू प्रजापत, रामकुमार जाट, वार्ड पंच मोर सिंह, वार्ड पंच रामेश्वर बलाई, नारायण लाल गाडरी, राकेश जाट आदि मौजूद रहे, विद्यालय परिवार की ओर से माला, दुपट्टा व साफा पहनाकर स्वागत किया गया, छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी।  
कार्यक्रम मे शनिवार को भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव कृष्ण जन्माष्टमी से पूर्व आज मयूर नृत्य, कृष्ण रास में 20 किलो फुलों की होली, ऑपरेशन सिंदूर मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे । कार्यक्रमों ने ग्रामीण जनों का मन मोह लिया और तालियां बजाने तथा वाह-वाह करने पर विवश कर दिया। स्काउट गाइड के छात्रों ने पिरामिड ने सब की वाहवाही लूटी । प्रशासक किशन लाल जाट, पूर्व सरपंच अमरचंद गाड़री व प्रधानाचार्य डाॅ. प्रतिष्ठा ठाकुर ने कार्यक्रम को संबोधित किया, विद्यालय के प्रतिभावान छात्र छात्राओं के खिलाड़ियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी को मतदान जागरूकता की शपथ दिलाई, मंच का संचालन अमृता शर्मा व महेंद्र बैरवा ने किया । विद्यालय के पीईईओ क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय ढ़ेलाणा पर प्रशासक किशन लाल जाट, पूर्व सरपंच अमरचंद गाड़री, पूर्व उप सरपंच भैरु सिंह पुरावत, वार्ड पंच प्रतिनिधि नारायण जाट व प्रधानाध्यापिका सरिता व्यास ने ध्वजारोहण किया, छात्र-छात्राओं ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी, इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ भी उपस्थित था।
राजस्थान के सभी क्षेत्रों से लगातार बेहतरीन कवरेज सिर्फ़ डीडी न्यूज (डेलीदर्शन भारती ) न्यूज़ नेटवर्क पर देश प्रदेश से समाचार - विज्ञापन के लिए दिए गए नंबरों पर तुरंत संपर्क करे मोबाईल नंबर 
 –
89499 90401..
81073 76182..                
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
- 
                                
Информация по загрузке: