Our Rani Durgavati Ji Painting Gifted To PM Modi Ji🤩🇮🇳 | Artist Vyohar Rammanohar Sinha Ji Painting💐
Автор: Anjali Ki Rangoli
Загружено: 2023-10-06
Просмотров: 129
@NarendraModi @ChouhanShivraj #pmmodi #shivrajsinghchauhan #artistrammanoharsinha #painting #ranidurgavati #viral #acrylicpainting
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जबलपुर आगमन पर गोंडवाना राज्य की वीरांगना रानी दुर्गावती जी की 500 वी जयंती के उपलक्ष्य पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी को वीरांगना रानी दुर्गावती जी की शौर्यगाथा पर आधारित कलाकृति की प्रतिकृति स्वागत पर भेंट की गई । वीरांगना रानी दुर्गावती जी की यह कलाकृति प्रसिद्ध कलाकार एवं भारतीय संविधान की मूलकृति के अलंकरणकर्ता , शासकीय ललित कला महाविद्यालय जबलपुर के संस्थापक आदरणीय श्री ब्यौहार राममनोहर सिन्हा जी द्वारा सन् 1954 में चित्रित की गई वीरांगना रानी दुर्गावती जी की शौर्यगाथा एवं युद्ध से पूर्व शस्त्र पूजन पर आधारित गौरवशाली कलाकृति हैं। जिसकी मूल कृति शहीद स्मारक गोलबाजार प्रांगण जबलपुर में भित्तिचित्रित हैं।
यह हमारे लिए गौरव का क्षण हैं, कि मुझे आदरणीय ब्यौहार राममनोहर सिन्हा जी द्वारा रानी दुर्गावती जी पर आधारित गौरवशाली कलाकृति की प्रतिकृति चित्रित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ , जिसके लिए मैं आदरणीय डॉ अनुपम सिन्हा जी द्वारा दिए हुए आशीर्वाद, निर्देशन व आपके पूजनीय पिताश्री प्रसिद्ध कलाकार भारतीय संविधान की मूलकृति के अलंकरणकर्ता श्री ब्यौहार राममनोहर सिन्हा जी की कलाकृति की प्रतिकृति को निर्मित करने की अनुमति प्रदान की आपका हृदय से आभार व्यक्त करती हूं। इसके साथ ही आदरणीय सुश्री शैलजा सुल्लेरे जी श्री हेमंत सिंह जी कलेक्ट्रेट जबलपुर के निर्देशन में प्रतिकृति कार्य संपन्न हुआ आपको हृदय से धन्यवाद व्यक्त करती हूं। आदरणीय डॉ अनुपम सिन्हा जी व आदरणीय शैलजा सुल्लेरे जी आप सभी के निर्देशन व आत्मीय विश्वास से ही यह कलाकार्य संपूर्ण हो पाया। हमारा पूरा प्रयत्न रहा कि आपके विश्वास पर हम खरे उतर पाएं यदि हमसे कोई त्रुटि हुई हो तो क्षमा कीजिएगा,आपके द्वारा हमें प्रदान किए गए उत्साहवर्धन व इस सुअवसर के लिए
आप सभी का हम पुनः हृदय से बहुत- बहुत आभार व्यक्त करते हैं।
😊💐
कृतज्ञ -अंजली राऊत, शासकीय ललित कला महाविद्यालय, जबलपुर (म.प्र.)
उर्मिला भवेदी, शासकीय ललित कला महाविद्यालय जबलपुर
(म.प्र.)
#viral
#viralvideo
#pmmodi
#painting
#trending

Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: