श्री आनंदपुर भजन - किसी और के दर क्यो जाऊँ
Автор: Shri Anandpur Satsang Ashram Bhajan
Загружено: 2018-04-29
Просмотров: 272693
गीत :-
{
किसी और के दर क्यों जाऊँ, कहीं और क्यों हाथ फैलाऊं-2
सब कुछ मेरे सतगुरू के पास है-2
इनका आशिर्वाद मेरे साथ है-2
मेरे सिर पे सतगुरू का हाथ है-2
1.)बिन मांगे ही भरते हैं, सतगुरू मेरे खजाने
सतगुरू मेरे खजाने-2
मैं क्यो हाथ फैलाऊ प्रेमियों, जाके द्वारे द्वारे
जाके द्वारे द्वारे-2
सतगुरू देते मुझको अपना प्यार हैं-2
इनका आशिर्वाद मेरे साथ है-2
मेरे सिर पे सतगुरू का हाथ है-2
2.)जब जब याद करूं मैं दिल से, सतगुरू दौङे आयें
सतगुरू दौङे आये-2
मेरी मुश्किल हल करने में, देर ज़रा ना लाए
देर ज़रा ना लाए-2
होती मुझ पर रहमत की बरसात है-2
इनका आशिर्वाद मेरे साथ है-2
मेरे सिर पे सतगुरू का हाथ है-2
3.)मुझको दौलत शोहरत देते, रहे ना कुछ भी बाकी
रहे ना कुछ भी बाकी-2
सतगुरू जी ने दी है मुझको, हर खुशी दुनिया की
हर खुशी दुनिया की-2
करते हम पर खुशियों की बौछार हैं-2
इनका आशिर्वाद मेरे साथ है-2
मेरे सिर पे सतगुरू का हाथ है-2
4.)इतना मुझे दिया है दाता, छोटी पङ गई झोली
छोटी पङ गई झोली-2
मेरी हर इक रात दिवाली, हर रोज़ है होली
हर रोज़ है होली-2
सतगुरू पूरी करते हर इक बात हैं-2
इनका आशिर्वाद मेरे साथ है-2
मेरे सिर पे सतगुरू का हाथ है-2
किसी और के दर क्यों जाऊँ, कहीं और क्यों हाथ फैलाऊं-2
सब कुछ मेरे सतगुरू के पास है-2
इनका आशिर्वाद मेरे साथ है-2
मेरे सिर पे सतगुरू का हाथ है-2
}
Lyrics (English) available in comment.
जय सच्चिदानंद जी🙏
गुरूमुखों ये भजन अगर पसन्द आया हो, तो इसे आगे शेयर करके हर एक गुरूमुख तक पहुंचाना आप सबकी सेवा है।
जिससे श्री गुरू महाराज जी का हर एक प्रेमी उनके भजन सुनके तथा उनके प्रेम की लहरों में झूमकर ज्यादा से ज्यादा भजन भक्ति की ओर अपनी सुरती लगाए।
और अगर ऐसे ही सुन्दर भजनो से आप भी आगे लाभान्वित होते रहना चाहते हैं, तो SUBSCRIBE का बटन दबाए और साथ ही घण्टी भी दबाए। जिससे नया भजन आने पर आपको अपने आप ही पता चल जाएगा।
दास की तरफ से प्रेम भरी
जय सच्चिदानंद जी🙏
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: