गंगा आरती के बाद हुई जबरदस्त बारिश 🪔🌨️🌨️ भोले ने उठाई कालस कांवड़ 🕉️
Автор: Official Shiva 551
Загружено: 2025-07-30
Просмотров: 124
🪔हरिद्वार में गंगा आरती के बाद जबरदस्त बारिश का दृश्य🌨️
गंगा आरती के बाद हुई जबरदस्त बारिश 🪔🌨️🌨️ भोले ने उठाई कालस कांवड़ 🕉️
30 जुलाई की संध्या हरिद्वार के हर की पौड़ी पर जैसे ही गंगा आरती संपन्न हुई, आकाश में अचानक काले बादल छा गए। श्रद्धालु अभी आरती की दिव्यता में डूबे ही थे कि अचानक तेज़ हवाओं के साथ मूसलधार बारिश शुरू हो गई। ऐसा लगा मानो स्वयं मां गंगा आशीर्वाद स्वरूप वर्षा रूप में धरती पर उतर आई हों।
भक्तजन जो आरती में सम्मिलित होकर भावविभोर थे, बारिश को भी एक आस्था की अनुभूति मानते हुए उसमें भीगते रहे। कुछ श्रद्धालु अपने सिर पर कांवड़ रखकर वर्षा में शिव नाम का जाप करते हुए आगे बढ़ते नजर आए, तो कुछ स्थानीय दुकानदार बारिश से अपने सामान को बचाने में जुट गए।
सड़कें कुछ ही मिनटों में पानी से लबालब हो गईं, लेकिन इसके बावजूद न तो श्रद्धालुओं की श्रद्धा कम हुई, न ही माहौल की भक्ति। बारिश के बीच हर की पौड़ी की रोशनी, गूंजती हुई आरती की आवाज़ और भीगते हुए श्रद्धालुओं का उत्साह एक अद्भुत दृश्य प्रस्तुत कर रहा था।
यह बारिश ना केवल मौसम को ठंडा कर गई, बल्कि हरिद्वार की संध्या को और पवित्र व अविस्मरणीय बना गई। सावन के इस पावन महीने में बारिश को शिव का आशीर्वाद मानकर सभी ने आनंद से भीगना स्वीकार किया।
#हरिद्वार #गंगा_आरती #तेज_बारिश #हरकीपौड़ी #सावन_2025 #कांवड़_मेले_की_बारिश #HaridwarRain #GangaAartiRain #SawanRain2025
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: