भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के कितना क़रीब पहुंचा RSS? [100 years of RSS] | DW Documentary हिन्दी
Автор: DW Documentary हिन्दी
Загружено: 2025-10-08
Просмотров: 29600
साल 2025 में भारत एक दोराहे पर खड़ा नज़र आता है. एक लंबे वक़्त तक गांधी का सेक्युलर विज़न भारत की पहचान रहा है, लेकिन आज इसे बढ़ते धार्मिक राष्ट्रवाद से चुनौती मिल रही है. इस बदलाव के केंद्र में है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ. RSS ख़ुद को हिंदू मूल्यों के संरक्षक के तौर पर देखता है, लेकिन इसके आलोचक इसे अर्धसैनिक बल की तरह देखते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी RSS की नर्सरी से ही निकले हैं. आज भारत की सियासत में संघ का प्रभाव किसी से छिपा नहीं है.
हमने इस डॉक्यूमेंट्री में RSS के स्वयंसेवकों और उनके परिवार से बात की. इनमें से कई लोग पीढ़ियों से RSS से प्रेरणा लेते आ रहे हैं. वे बताते हैं कि RSS किस तरह अनुशासन और ट्रेनिंग के ज़रिए नई पीढ़ी को 'हिंदुत्व' के क़रीब ला रहा है. लेकिन जहां RSS भारत को ‘हिंदू राष्ट्र’ के सांचे में ढालना चाहता है, वहीं भारत में अल्पसंख्यकों और इंटर-रिलीजन जोड़ों पर दबाव बढ़ता जा रहा है.
RSS की स्थापना 1925 में केशवराम बलिराम हेडगेवार ने की थी. माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर ने इसे वैचारिक आकार देने में बड़ी भूमिका निभाई. वह उस दौर के यूरोपीय राष्ट्रवाद से प्रेरणा ले रहे थे, जब फ़ासीवादी ताक़तें अपनी जड़ें जमा रही थीं. हां, उन्होंने पूरी की पूरी विचारधारा ही आयात नहीं कर ली थी, लेकिन मुसोलिनी और हिटलर की संगठन चलाने की रणनीति ने RSS को ख़ूब प्रभावित किया.
अब जब RSS के 100 साल पूरे हो गए हैं, तब सामने सवाल है कि क्या भारत गांधी की कल्पना वाला बहुलवादी देश बना रहेगा या भविष्य में नई पहचान अपनाएगा.
इतिहास में झांकती और लोगों से बात करती इस फ़िल्म में भारत एक दोराहे पर खड़ा दिखता है. परंपरा और आधुनिकता के दोराहे पर. समावेशी होने और बहिष्कार करने के दोराहे पर. #dwdocumentary हिन्दी #dwहिन्दी #dwdocs
----------------------------------------------------------------------------------------
अगर आपको वीडियो पसंद आया और आगे भी ऐसी दिलचस्प वीडियो देखना चाहते हैं तो हमें सब्सक्राइब करना मत भूलिए.
विज्ञान, तकनीक, सेहत और पर्यावरण से जुड़े वीडियो देखने के लिए हमारे चैनल DW हिन्दी को फॉलो करे: @dwhindi
और डॉयचे वेले की सोशल मीडिया नेटिकेट नीतियों को यहां पढ़ें: https://p.dw.com/p/MF1G
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: