Ek aisi Film jiska ticket pane ke liye log sadkon per sote the
Автор: My Divine Store - Rudraksha
Загружено: 2025-04-10
Просмотров: 262
65 साल पहले आई थी एक ऐसी फिल्म, जिसकी टिकट के लिए रात में सड़कों पर सो जाते थे लोग, लगती थी 5 किमी लंबी लाइन।
*****
YouTube video link 👇
• Ek aisi Film jiska ticket pane ke liye log...
इस फिल्म की सोमवार को एडवांस बुकिंग के लिए लोग शनिवार से ही लाइन में लग जाते थे। ये लाइन पांच किलोमीटर लंबी हो गई थी। कई लोग तो रात में सड़क पर ही सो गए थे और उनके घरवालों ने उन्हें वहां पर लाकर खान खिलाया। 65 साल पहले रिलीज इस फिल्म की दीवानगी जान चौंक जाएंगे।
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई क्लासिक मूवीज बनीं, लेकिन 65 साल पहले रिलीज 'मुगल-ए-आजम' का आजतक कोई तोड़ नहीं है। इसे हिंदी सिनेमा की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक माना जाता है। के आसिफ के निर्देशन में बनी ये अपने समय की सबसे महंगी फिल्मों में से एक थी और इसके पूरे निर्माण के दौरान कई बार देरी का सामना करना पड़ा। हालांकि, ये देरी इसके लायक थी, क्योंक फिल्म तुरंत हिट हो गई। इसका क्रेज ऐसा था कि दर्शक दिलीप कुमार, पृथ्वीराज कपूर और मधुबाला की फिल्म की टिकट पाने के लिए कई दिनों तक कतार में खड़े रहते थे। हाल ही में रजा मुराद ने इस दीवानगी को लेकर खुलासा किया है।
यहां बता दें कि जब साल 1960 में 'मुगल-ए-आजम' रिलीज हुई थी, तब रजा मुराद 10 साल के थे। उनके पिता हामिद अली मुराद भी इस आइकॉनिक मूवी का हिस्सा थे। उन्होंने राजा मान सिंह का किरदार निभाया था। रजा मुराद ने बताया कि फिल्म के टिकट खरीदने के लिए कतार दो दिनों तक चली और 5 किलोमीटर से ज्यादा लंबी हो गई।
सड़कों पर सोते थे लोग, घरवाले लाते थे खाना
रजा मुराद ने ANI को दिए इंटरव्यू में कहा, 'सोमवार की एडवांस बुकिंग के लिए लोग शनिवार से ही कतार में लग गए थे। मैंने खुद भी ऐसा देखा है। लोग सड़कों पर सोते थे, उनके परिवार के सदस्य उनके लिए खाना लाते थे और वे सोमवार के शो के लिए टिकट खरीदने का इंतजार करते थे। बॉम्बे सेंट्रल से शुरू हुई कतार महालक्ष्मी तक चली गई।'
नहीं बनना चाहिए ऐसी फिल्मों का रीमेक'
उन्होंने ये भी कहा कि इस तरह की फिल्म का कभी रीमेक नहीं बनाया जाना चाहिए और जो कोई भी ऐसा करने की कोशिश करेगा, वह बुरी तरह विफल होगा।
वो बोले, 'मुझे लगता है कि भगवान ने मधुबाला, आसिफ और पृथ्वीराज कपूर को एक मिशन पर भेजा था। उनका मिशन 'मुगल-ए-आजम' बनाना था। फिल्म के तुरंत बाद, वे सभी भगवान के पास वापस चले गए।' बता दें कि मधुबाला, के आसिफ और पृथ्वीराज कपूर का निधन फिल्म रिलीज के 12 साल के अंदर हो गया था।
#trending #trendingshorts #everyonehighlightsfollowers #BiographyinHindi #oldnollywoodmovies #evryone #bollywood #bollywoodmovies #bollywoodsongs #short #trendingreels #newtrendingreels #NewTrendingShorts #southmovie #hindimovie #hindisong #hindi #newtrending #trendingvideo #hitmovie #trendingpost #post #hitmovies #movies #hindimovies #films #songs #Shorts #reels #virulvideo #virulreels #virulshorts #everyonefollowers #bollywoodstories
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: