स्वामी चिरहुला नाथ मंदिर रीवा// Jay Jay Shri Ram// DhairyaSingh Rewa vlog 👏
Автор: DhairyaSingh Rewa
Загружено: 2025-12-02
Просмотров: 100
प्रदेश के रीवा जिले में सैकड़ों वर्ष पुराना हनुमान मंदिर है. जिसे दुनिया चिरहुलानाथ स्वामी के नाम से जानती है. कहा जाता है कि यहां बजरंगबली अपनी मनोकामनाएं लेकर आने वाले भक्तों को कभी खाली हाथ वापस नहीं भेजते। चिरहुला मंदिर की एक खासियत ये भी है कि श्रद्धालुओं ने इसे डिस्ट्रिक कोर्ट भी नाम दिया है. ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर में केसरीनंदन खुद अपने भक्तों की सुनवाई करते हैं और न्याय करते हैं. अब जाहिर है कि चिरहुला मंदिर डिस्ट्रिक कोर्ट है तो रीवा में ही हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट भी होंगे। चिरहुलानाथ मंदिर से पूर्व दिशा की ओर दो हनुमान मंदिर हैं. राम सगार और खेम सागर। राम सागर को हाईकोर्ट कहा जाता है और खेमसागर को सुप्रीम कोर्ट। ये तीनों मंदिर एक सीधाई पर बने हैं. तीनों मंदिरों के सामने तालाब हैं और तीनों मंदिरों में विराजे पवनपुत्र हनुमान पूरवमुखी हैं.
#hanuman #hanumanji #hanumanjayanti2025 #chirahulanath #rewa #madhyapradeshnews #mpnews
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: