द्वापर युग में हनुमान और श्री कृष्ण मिलन | द्वित वानर प्रकोप | श्री कृष्ण महाएपिसोड
Автор: Shree Krishna
Загружено: 2024-11-01
Просмотров: 266428
हनुमान जी अमर थे और वो सिर्फ़ श्री राम के द्वापर युग में मिलने की प्रतीक्षा करते हैं। हनुमान जी पर्वत में श्री राम जी का स्मरण करते रहते हैं। श्री हरी शिव को बताते हैं की हनुमान से मेरा मिलन दुबारा तब होगा जब कौरवों और पांडवों में युद्ध शुरू होगा। हनुमान जी से नारद मुनि जी मिलने आते हैं और जब नारद जी उन्हें कहते हैं की श्री कृष्ण जी से मिलने आप क्यों नहीं जाते तो इस पर हनुमान जी कहते हैं की मैं उनकी आज्ञा के बिना उनसे मिलने नहीं जा सकता और श्री राम जी ने मुझे मिलने का वचन दिया है और वो मुझे ज़रूर दर्शन देंगे। हनुमान जी राम नवमी के दिन अयोध्या नगरी मरीन सरयू नदी के किनारे ब्राह्मणों को भोजन देने के लिए जाते हैं। नारद मुनि श्री कृष्ण के पास जाते हैं और दोनों हनुमान जी से मिलने के लिए राम नवमी के दिन अयोध्या रूप बदल कर पहुँच जाते हैं। श्री कृष्ण और नारद दोनों ब्राह्मणों की क़तार में बैठ कर भोजन करने के लिए आ जाते हैं। हनुमान जी श्री कृष्ण के चरणों को देख उन्हें पहचान लेते हैं और उनके सामने नतमस्तक हो कर प्रणाम करते हैं। श्री कृष्ण हनुमान जी से मिलते हैं हनुमान जी उनसे कहते हैं की मैं आपके और मैया सीता के दर्शन पाने के लिए दुबारा मिलूँगा। श्री कृष्ण और नारद मुनि जी हनुमान से मिलकर वापस आते हैं और तब श्री कृष्ण को नारद मुनि कहते हैं की मेरे अहंकार के कारण मैं आपको अपना समझने लगा था। श्री कृष्ण कहते हैं की मेरे सभी भक्तों में अहंकार है जिन सब के अहंकार को हनुमान जी ख़त्म करेंगे।
श्रीकृष्णा, रामानंद सागर द्वारा निर्देशित एक भारतीय टेलीविजन धारावाहिक है। मूल रूप से इस श्रृंखला का दूरदर्शन पर साप्ताहिक प्रसारण किया जाता था। यह धारावाहिक कृष्ण के जीवन से सम्बंधित कहानियों पर आधारित है। गर्ग संहिता , पद्म पुराण , ब्रह्मवैवर्त पुराण अग्नि पुराण, हरिवंश पुराण , महाभारत , भागवत पुराण , भगवद्गीता आदि पर बना धारावाहिक है सीरियल की पटकथा, स्क्रिप्ट एवं काव्य में बड़ौदा के महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के अध्यक्ष डॉ विष्णु विराट जी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसे सर्वप्रथम दूरदर्शन के मेट्रो चैनल पर प्रसारित 1993 को किया गया था जो 1996 तक चला, 221 एपिसोड का यह धारावाहिक बाद में दूरदर्शन के डीडी नेशनल पर टेलीकास्ट हुआ, रामायण व महाभारत के बाद इसने टी आर पी के मामले में इसने दोनों धारावाहिकों को पीछे छोड़ दिया था,इसका पुनः जनता की मांग पर प्रसारण कोरोना महामारी 2020 में लॉकडाउन के दौरान रामायण श्रृंखला समाप्त होने के बाद ०३ मई से डीडी नेशनल पर किया जा रहा है, TRP के मामले में २१ वें हफ्ते तक यह सीरियल नम्बर १ पर कायम रहा।
In association with Divo - our YouTube Partner
#shreekrishna #shreekrishnakatha #krishna #mahaepisode
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: