@RDCRajasthani
Автор: सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत
Загружено: 2022-04-24
Просмотров: 23016
आई माता मंदिर, बिलाडा(जोधपुर)
जोधपुर से करीब 70 किलोमीटर दूर बिलाडा में आई माता (देवी माँ) का मंदिर है ….. इस मंदिर की विशेषता यह है कि देवी माँ के सम्मुख प्रज्जवलित ज्योत से केसर होती है ….. श्रद्धालुओ का मानना है कि जब तक ज्योत से केसर होती रहेगी माँ का उपस्थिति सदैव इस मंदिर में रहेगी । आई माता जो स्वयं साक्षात देवी का रूप है, आज से साढे पाँच सो वर्ष पूर्व यहाँ पधारी जिसकी कथा दीवान श्री माधोसिंह जी अपनी जुबानी कह रहे है …..बता दे आापको सीरवी समाज के धर्म गुरू एवं आई माता के परम भक्त 19 वे दीवान श्री माधोसिंहजी मंदिर की पूर्ण व्यवस्था करते हुए मंदिर का चहूँमुखी विकास किया है । दीवान श्रीमान माधोसिंह जी पॉच बार राजस्थान के विधायक रह चुके है एवं राज्य सरकार में तीन बार मंत्री पद भी प्राप्त कर चुके है …. आप आज भी जमीन से जुडे हुए है …हाल ही में मेरे साथी श्रीमान देवेन्द्र दवे, श्री Sunil Purohit Dhabsa Vipin Kumar Ragwani व दिव्यांशु के साथ बिलाडा जाना है …हम मित्रों ने न केवल माता के दरबार में अपना मथा टेका बल्कि दीवान श्रीमान माधोसिंह जी एवं उनके अनुज श्रीमान गोपालसिंह जी से वार्तालाप भी की ….. प्रस्तुत विडियों में दीवान माधोसिंह जी एवं श्रीमान गोपाल सिंह जी से हुई वार्तालाप प्रस्तुत करने का प्रयास किया है ताकि आप भी आईमाता की महिमा को जाने ………..
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: