यातायात पुलिस द्वारा हाथ के संकेत Traffic Police Hand sign By Sumant singh indore Traffic Police
Автор: sumantsingh COP
Загружено: 2019-09-22
Просмотров: 44632
#SumantSinghCop #TrafficManagementTraining
73वें नव आरक्षक बुनियादी पुलिस प्रशिक्षण सत्र के नवा आरक्षकों को यातायात के संकेत ,यातायात के नियम की जानकारी के लिए मैं आरक्षक 3682 सुमंत सिंह कछावा यातायात थाना इंदौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेंद्र कुमार जैन सर की स्वीकृति से दिनांक 21 सितंबर को पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर पहुंचा जहां पर 2-2 घण्टे की 3 क्लास में करीब 1200 पुरूष / महिला नव आरक्षकों को सड़क सुरक्षा जागरूकता ,यातायात के नियम ,यातायात के संकेत ,रोड मार्किंग ,वीआईपी मार्ग व्यवस्था, सड़क सुरक्षा का महत्व, फ्रेंडली पुलिसिंग, स्मार्ट पुलिसिंग की जानकारी दी साथ ही नवा आरक्षकों को हेलमेट और सीट बेल्ट दुर्घटना के समय किस तरह काम करता है को न्यूटन के गति के नियमो द्वारा समझाया, यातायात के नियमों के फायदे ,लोगों को यातायात के प्रति जागरूक कैसे करें उसका तरीका बताया ,साथ ही अपने-अपने जिलों में एक बेहतर ट्रेफिक मैनेजमेंट किस तरह प्रदान किया जाए उसके संबंध में जानकारी दी, जिसे नवा आरक्षकों ने बहुत ही दिलचस्पी से सीखा और साथ ही यातायात के नियमों के पालन करने और करवाने की शपथ ली । साथ ही मेरे द्वारा गुजारिश की गई कि यदि हमें जनता में यातायात के नियमो के प्रति जागरूकता लाना है तो शुरुआत पहले खुद से करनी होगी ।। तभी समाज मे पुलिस के प्रति जनता में सहयोग की भावना पैदा होगी , हमे जनता को सड़क सुरक्षा शिक्षा देनी होगी और दुर्घटना की गम्भीरता से भी अवगत कराना होगा ।।। हर साल भारत देश मे असमय और अप्रिय सड़क दुर्घटना में 1 लाख 50 हजार लोगों की मौत होती है और करीब 5 लाख से भी ज्यादा लोग गम्भीर रूप से घायल होते है जो कि बेहद ही चिंता का विषय है । इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी. टी. सी.इंदौर रंजीत सिंह चौहान , सी . डी. आई. धैर्यशील येवले और समस्त ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर मौजूद रहे ... नव आरक्षकों को बेहतर प्रशिक्षण देने के लिए मुझे ad. SP पीटीसी इंदौर द्वारा प्रमाण पत्र , अवार्ड से सम्मानित किया गया ।। उम्मीद है सभी जवान अपने पोस्टिंग जिले जाकर एक अच्छी पोलिसिंग की मिसाल पेश करेंगे
आप सभी के स्नेह और उत्साहवर्धन के लिए दिल से आभारी हूं ।
जय हिंद
Sumant singh Kachhawa
#Sumantsingh #RoadSafetycampaign #Mppolice #PTC_Indore #FreindlyPolicing #IndoreTrafficpolice
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: