YEH KAHAAN AA GAYE HUM | SAMPADA GOSWAMI | FULL SONG | SILSILA | AMITABH, REKHA | LATA MANGESHKAR
Автор: PUNEET SHARMA MUSIC
Загружено: 2021-12-29
Просмотров: 89538
PUNEET SHARMA MUSIC
Organised By: Balaji Creators
Song: Yeh Kahaan Aa Gaye Hum full song
Singer: Lata Mangeshkar
Singer: Sampada Goswami
Movie: Silsila
Star: Amitabh Bachchan, Rekha
Email: [email protected]
Contact: +91-9833945636
मैं और मेरी तन्हाई, अक्सर ये बातें करते है,
तुम होती तो कैसा होता, तुम ये कहती, तुम वो कहती,
तुम इस बात पे हैरां होती, तुम उस बात पे कितनी हँसती,
तुम होती तो ऐसा होता, तुम होती तो वैसा होता,
मैं और मेरी तन्हाई, अक्सर ये बातें करते हैं,
ये कहाँ आ गये हम, यूँही साथ साथ चलते,
तेरी बाहों में है जानम, मेरे जिस्म-ओ-जान पिघलते,
ये रात है, या तुम्हारी ज़ुल्फ़ें खुली हुई हैं,
है चाँदनी तुम्हारी नज़रों से, मेरी राते धुली हुई हैं,
ये चाँद है, या तुम्हारा कँगन,
सितारे हैं या तुम्हारा आँचल,
हवा का झोंका है, या तुम्हारे बदन की खुशबू,
ये पत्तियों की है सरसराहट,
के तुमने चुपके से कुछ कहा,
ये सोचता हूँ मैं कबसे गुमसुम,
कि जबकी मुझको भी ये खबर है,
कि तुम नहीं हो, कहीं नहीं हो,
मगर ये दिल है कि कह रहा है,
तुम यहीं हो, यहीं कहीं हो,
तू बदन है मैं हूँ साया, तू ना हो तो मैं कहाँ हूँ ,
मुझे प्यार करने वाले, तू जहाँ है मैं वहाँ हूँ ,
हमें मिलना ही था हमदम, इसी राह पे निकलते,
ये कहाँ आ गये हम,
मेरी साँस साँस महके, कोई भीना भीना चन्दन,
तेरा प्यार चाँदनी है, मेरा दिल है जैसे आँगन,
कोइ और भी मुलायम, मेरी शाम ढलते ढलते,
ये कहाँ आ गये हम ,
मजबूर ये हालात, इधर भी है उधर भी,
तन्हाई के ये रात, इधर भी है उधर भी,
कहने को बहुत कुछ है, मगर किससे कहें हम,
कब तक यूँही खामोश रहें, और सहें हम,
दिल कहता है दुनिया की हर इक रस्म उठा दें,
दीवार जो हम दोनो में है, आज गिरा दें,
क्यों दिल में सुलगते रहें, लोगों को बता दें,
हां हमको मुहब्बत है, मोहब्बत है, मोहब्बत है,
अब दिल में यही बात, इधर भी है, उधर भी,
ये कहाँ आ गये हम, ये कहाँ आ गये हम,
Sampada Goswami Superhit Songs
https://www.youtube.com/playlist?list...
Alok Katdare Superhit Songs
https://www.youtube.com/playlist?list...
Mukhtar Shah Superhit Songs
https://www.youtube.com/playlist?list...
Shailaja Subramanian Superhit Songs
https://www.youtube.com/playlist?list...
Sarvesh Mishra Superhit Songs
https://www.youtube.com/playlist?list...
Ankita Pathak Superhit Songs
https://www.youtube.com/playlist?list...
#PuneetSharmaMusic #BalajiCreators #SampadaGoswamiSongs
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: