प्रभु श्री कृष्ण और सुदामा की मित्रता का साक्षी - नारायण धाम उज्जैन। Narayan Dham Ujjain। 4K। दर्शन
Автор: Tilak
Загружено: 2024-05-07
Просмотров: 10452
जय श्री कृष्ण आप सभी का हमारे कार्यक्रम में हार्दिक अभिनंदन है.
भक्तों आज हम दर्शन करेंगे एक ऐसे मंदिर के जो भगवान और भक्त ही नहीं वरन दो मित्रों की मित्रता का प्रतीक है जी हां यह मंदिर है भगवान श्री कृष्ण और सुदामा की मित्रता का साक्षी है श्री कृष्ण सुदामा मंदिर। यह मंदिर विश्व में एक इकलौता भगवान् श्री कृष्ण और उनके मित्र सुदामा को समर्पित मंदिर है. यह मंदिर नारायण धाम के रूप में भी जाना जाता है। नारायण धाम उज्जैन के पास महिदपुर तहसील से लगभग 9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
मंदिर के इतिहास से सम्बंधित एक कथा के अनुसार - जब भगवान श्री कृष्ण जी गुरु संदीपन मुनि के आश्रम में शिक्षा ग्रहण कर रहे थे उस समय सुदामा जी भी उनके सहपाठी थे और आश्रम में नियम था की पढ़ने वाले विद्यार्थियों को ही वन से लकड़ी लेकर आना होता था. एक दिन भगवान श्री कृष्ण जी और सुदामा जी गुरु माता के आदेश पर वन में लकड़ी लेने के लिए पहुंचे, तो अचानक वन में बारिश होने लगी. भक्तों, मान्यता है के, नारायण धाम वही जगह है जहां बारिश के समय श्री कृष्ण और सुदामा रुके थे।
क्त को भगवान से और जिज्ञासु को ज्ञान से जोड़ने वाला एक अनोखा अनुभव। तिलक प्रस्तुत करते हैं दिव्य भूमि भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थानों के अलौकिक दर्शन। दिव्य स्थलों की तीर्थ यात्रा और संपूर्ण भागवत दर्शन का आनंद। दर्शन ! 🙏
इस कार्यक्रम के प्रत्येक एपिसोड में हम भक्तों को भारत के प्रसिद्ध एवं प्राचीन मंदिर, धाम या देवी-देवता के दर्शन तो करायेंगे ही, साथ ही उस मंदिर की महिमा उसके इतिहास और उसकी मान्यताओं से भी सन्मुख करायेंगे। तो देखना ना भूलें ज्ञान और भक्ति का अनोखा दिव्य दर्शन। 🙏
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि तिलक किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
#devotional #temple #hinduism #shrikrishna #narayandhamtemple #tilak
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: