#havan
Автор: Sunderkand 108
Загружено: 2025-11-20
Просмотров: 16
अब डरने की कोई बात नहीं,जब हनुमानजी स्वयं साक्षात साथ हों, अन्याय करने वाले पर हनुमानजी का गदा चल रहा है। पाकरगांव ग्राम सभा में अन्याय पूर्ण राजनीति का अन्त होगा, राम राज आयेगा।
आज सटवा गांव में जिन्दा बाबा के मन्दिर पर 44 वे मंगलवार सुन्दरकाण्ड पाठ में शामिल अपार जनमानस को भाई राम करन की तरफ से बहुत बहुत धन्यवाद।
आज सुन्दर काण्ड पाठ्य में हनुमानजी की महिमा की सत्य घटना देखी गयी, सुन्दर काण्ड पाठ्य शुरू हुआ, थोड़ी देर बाद मशीन खराब हो गई, फिर हमने मशीन बनवाने के लिए मिस्त्री के दुकान पर भेजा, मिस्त्री ने बहुत प्रयास किया। 8 बार फ्यूज लगाया, बैटरी मंगाई गई , हारन बदले गए, फिर भी मशीन नहीं चली तब हम सभी ने हनुमानजी को याद किया, और कहा कि भगवान आज आप की पूजा में अर्चन पैदा हो रही है तभी हनुमानजी की महिमा हुई, वहीं मशीन आपने आप सही हो गई, और सारा कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ।
अगला 45वा मंगलवार सुन्दरकाण्ड पाठ 25/11/ 2025 को मेटरवा गांव में होगा। मेटरवा गांव के सभी जनमानस से श्रद्धा सुमन निवेदन है कि भगवान के इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक शामिल हों और हवन पूजन आरती करें।
निवेदक आपका अपना भाई
राम करन ग्राम पूरे लेगड़ा पाकरगांव तिलोई जिला अमेठी
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: