अगर आज तुम बहुत पीछे रह गए हो… ये कहानी तुम्हारे लिए है | Hindi Motivation
Автор: MindYatra
Загружено: 2026-01-07
Просмотров: 11
अगर आज तुम्हें लग रहा है कि ज़िंदगी में तुम बहुत पीछे रह गए हो…
अगर तुम्हें लगता है कि दुनिया आगे निकल गई है और तुम वहीं के वहीं खड़े हो…
तो ये वीडियो सिर्फ एक कहानी नहीं, तुम्हारे दिल की आवाज़ है।
ये कहानी है रवि की —
जिसके पास ना पैसा था,
ना पहचान,
ना कोई सहारा…
लेकिन उसके पास थी हार न मानने की ज़िद।
एक छोटे से गांव से निकलकर,
चाय की दुकान से शुरुआत करके,
तानों, अकेलेपन और डर से लड़ते हुए…
रवि ने साबित कर दिया कि
ऊंचाई तुम्हारी शुरुआत नहीं पूछती, तुम्हारी हिम्मत देखती है।
ये वीडियो उन सभी के लिए है:
जो खुद पर शक करने लगे हैं
जो हालात से हार मानने वाले हैं
जो सोचते हैं अब देर हो चुकी है
याद रखो —
हर उड़ने वाला पहले ज़मीन पर ही था।
अगर ये कहानी आपके दिल को छू जाए,
तो वीडियो को Like,
अपने सपनों से जूझ रहे दोस्त के साथ Share,
और ऐसी ही प्रेरणादायक कहानियों के लिए Channel को Subscribe ज़रूर करें।
क्योंकि आपकी कहानी भी…
ज़मीन से आसमान तक लिखी जा सकती है
#mindyatra #booksummaryhindi #financebookhindi
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: