पकड़ा गया गुलदार हमलावर है या नहीं DNA से होगा खुलासा। वन विभाग को धन्यवाद :योगेश जोशी
Автор: Jagdish Rai
Загружено: 2025-12-13
Просмотров: 88
चम्पावत जिले के बाराकोट क्षेत्र में पकड़े गए गुलदार को लेकर जिला पंचायत सदस्य योगेश जोशी ने दिया बयान। कहा कि पकड़ा गया गुलदार हमलावर है या नहीं इसकी रिपोर्ट डीएनए के बाद ही स्पष्ट हो सकती है। फिलहाल जोशी ने गुलदार को पकड़ने में वन विभाग की टीम और युवाओं के समर्पण की सराहना की है।
जिला पंचायत सदस्य योगेश जोशी ने कहा कि वन विभाग ने पूरी मेहनत से शुक्रवार की रात को बाराकोट के पास गुलदार को ट्रैकुलाइज कर पिंजरे में कैद किया था। वन विभाग की टीम के साथ वह खुद मौजूद थे और क्षेत्र के अन्य युवा साथी भी मौजूद थे। लेकिन कुछ आशंकाएँ व्यक्त की जा रही हैं कि पकड़ा गया गुलदार नरभक्षी से अलग हो सकता है। इस विषय को लेकर उनकी डीएम मनीष कुमार और वन विभाग के अधिकारियों से वार्ता हुई है। जोशी ने कहा कि पकड़ा गया गुलदार 9 दिसंबर को देव सिंह अधिकारी को मौत के घाट उतारने वाला है या नहीं है, इसकी पुष्टि डीएनए रिपोर्ट से ही हो सकती है। हालांकि जोशी ने गुलदार को पकड़ने में डीएम मनीष कुमार के प्रयास और लगी वन विभाग की टीम की सराहना की है। जोशी ने कहा कि अभी भी च्यूरानी, ओखलंज आदि बाराकोट के क्षेत्रों में अन्य गुलदारों की दहशत बनी हुई है। उन्होंने वन विभाग की टीम ने बाराकोट क्षेत्र में लगातार गश्त करने, पिंजरों की संख्या व्यवस्थित करने, ट्रैप कैमरा लगाने और ड्रोन केमरा से निगेहबानी करने की मांग की है, जिससे कि जनसुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की आशंका पैदा न हो।
#उत्तराखंड #गुलदार #चम्पावत #बाराकोट #लोहाघाट
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: