Shabri |
Автор: Abhinay Entertainment 'Naman'
Загружено: 2024-10-25
Просмотров: 233
श्री राम के आने की राह देखते हुए शबरी अपनी कुटिया को रोज़ सजाती थी और श्री राम के इंतज़ार में मीठे बेर वन से एकत्रित करके श्री राम के भोजन के लिए लाती थी। एक दिन जब श्री राम माता सीता को खोजते हुए वन में घूम रहे थे तो उन्हें शबरी की कुटिया दिखती है श्री राम उनके पास जाते हैं और उन्हें अपना परिचय देते हैं तो शबरी उन्हें देख कर द्रवित हो जाती है। शबरी श्री राम और लक्ष्मण को अपनी कुटिया में लेकर जाती है। शबरी श्री राम को बैठा कर भोजन के लिए मीठे मीठे बेर खाने को देती है शबरी ने सभी बेर चख कर सिर्फ़ मीठे बेर ही श्री राम और लक्ष्मण को खाने को दिए थे। श्री राम उन मीठे और झूठे बेर को खाकर तृप्त हो जाते है।
श्री राम से शबरी भक्ति और उसका ज्ञान माँगती हैं जिसे श्री राम उसे दे देते हैं और शबरी श्री राम जी की कृपा से उनके दर्शन कर उनसे भक्ति का ज्ञान लेकर मोक्ष को प्राप्त हो जाती है।
Audio Credits:
Singer: Rajendra Jain
Music & Lyrics: Rajendra Jain
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: