डॉ. अरुणा नारलीकर | विश्व हिंदी दिवस 2023 | फ्रेंड्स ऑफ़ इंडियन डायस्पोरा, जर्मनी | FOID
Автор: Friends of Indian Diaspora (FOID)
Загружено: 2023-01-16
Просмотров: 38
#WorldHindiDay #vishavhindidiwas #germany
फ्रेंड्स ऑफ इंडियन डायस्पोरा (एफओआईडी) के संस्थापक डॉ.-इं. गौतम सागर के नेतृत्व में १५ जनवरी २०२३ को विश्व हिंदी दिवस का आयोजन जर्मनी के एफओआईडी तथा कांसुलेट जनरल ऑफ इंडिया हैम्बर्ग के संयुक्त तत्वावधान में हुआ । इस आयोजन ने ५ महादेशों से हिंदी प्रेमियों को एकजुट करने की भूमिका को पूरा किया। इस कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन जर्मनी में रहने वाले डॉ. सागर ने किया, जो पिछले २ दशकों से यूरोप में रह रहे हैं और हिन्दी की समृद्धि के लिए लगातार प्रयासरत हैं। डॉ. सागर ने आधुनिक विज्ञान से विषयों को हिंदी भाषा में उपलब्ध करने की तत्परता पर जोर देते हुए समय की मांग के अनुरूप हिंदी को नया आयाम देने की बात की।
भारत सरकार की ओर से श्री गुलशन ढींगरा, भारत के कार्यवाहक कौंसल जनरल, हैम्बर्ग, जर्मनी ने सभी लोगों को विश्व हिंदी दिवस की बधाई उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रे मोदी द्वारा विश्व हिंदी दिवस के सन्देश का उल्लेख करते हुआ कहा भाषा विश्व को जोड़ती है। इस कार्यक्रम को संबोधित करने वाले प्रमुख शख्सियतों में भारत के राष्ट्पति द्वारा २०१२ में प्रवासी भारतीय सम्मान से सम्मानित विश्वविख्यात समुद्र विज्ञानी प्रो. एमिरिटस डॉ. विक्टर स्मेटसेक (जर्मनी), आकाशवाणी के पूर्व उप-महानिदेशक श्री लक्ष्मी शंकर वाजपेयी और हिंदुस्तान के कार्यकारी संपादक श्री प्रताप सोमवंशी रहे। जहाँ प्रो. स्मेटसेक की हिंदी में पर्यावरण संबधी जानकारी ने लोगों की आंखे खोल दी वहीँ श्री वाजपेयी और श्री सोमवंशी उनकी सुन्दर प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया । उन्हों विदेश में रहते हुए हिन्दी की समृद्धि और उत्थान के लिए किये जा रहे अप्रवासी भारतियों के प्रयासों को सराहा। इस मौके पर डॉ अरुणा नारलीकर, श्रीमती अंजना सिंह एवं डॉ. शिप्रा शिल्पी सक्सेना (जर्मनी), डॉ. कृष्ण कनहिया (इंग्लैंड), श्री कपिल कुमार (बेल्जियम), श्रीमती पूजा अनिल (स्पेन), श्री जीतू जलेसरी (तंजानिया), श्रीमती सारिका फलोर (कीनिया), श्रीमती शालिनी वर्मा (कतर), श्रीमती शुभ्रा ओझा (यूएसए), श्रीमती अश्विनी केगावंकर एवं डॉ. ऋतु शर्मा (नीदरलैंड) तथा श्री विजेंद्र शर्मा, श्रीमती प्रीति सिन्हा, श्रीमती सुधा उपाध्याय (भारत) ने कविता के विभिन्न विधाओं (१० से अधिक) में पाठ किया। जहां कुछ कवियों ने हिंदी भाषा के प्रति उनके प्रेम को छुआ, भारत की उन्नति को कविता में ढाला, वेदों के ज्ञान पर प्रकाश डाला, वहीं अन्य ने अपनी मातृभूमि से दूर रहने वाले अनिवासी भारतीयों के दर्द के बारे में बात की।
FOID from Hannover, Germany would like to connect professionals, students, and achievers from different parts of the world who are interested in and associated with Indian diaspora to fill the gap between needs of people and available opportunities for fulfilling them related to social, cultural, professional, educational, and recreational matters. Towards fulfilling this goal, FOID has organized a wide variety of events in 2022, today’s event being another attempt in the same direction.
To know more about FOID activities press the like button on you tube & the social media handle of FOID
Facebook: @foidofficialfb, Instagram: @facebookofficialinsta, twitter: @facebookofficialtwt
--------------
Friends of Indian Diaspora (FOID)
𝗙𝗼𝘂𝗻𝗱𝗲𝗿: 𝗗𝗿.-𝗜𝗻𝗴. 𝗚𝗮𝘂𝘁𝗮𝗺 𝗦𝗮𝗴𝗮𝗿
𝗙𝗮𝗰𝗲𝗯𝗼𝗼𝗸: / foidofficialfb
𝗜𝗻𝘀𝘁𝗮𝗴𝗿𝗮𝗺: / foidofficia. .
𝘁𝘄𝗶𝘁𝘁𝗲𝗿: / foidofficialtwt
𝗬𝗼𝘂𝗧𝘂𝗯𝗲: / @ucvchciul-ew. .
#WorldHindiDay #vishavhindidiwas #germany #Hannover #uk #india #Hindustan #Singapore #tanzania #usa #matribhasa #मातृभाषा #हिंदी #hindi #माँ_की_भाषा #hindidiwas #हिंदीदिवस #विश्वहिन्दीदिवस #friendsofindiandiaspora #foid #foidofficialfb #foidgermany #indiandiasporahannover #indiansinhannover #indianprofessionals #hannoverhindisamman #हनोवर_हिंदी #drgautamsagar
India in Germany (Consulate General of India, Hamburg)
India in Germany (Embassy of India, Berlin)
Indian Council For Cultural Relations
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: