Forcefully Marriage With Mr Sugar Daddy l episode 33-40 l तुम्हारी मासूमियत मुझे नहीं रोक सकती
Автор: Lonely Of world
Загружено: 2025-12-13
Просмотров: 2829
Forcefully Marriage With Mr Sugar Daddy l episode 33-40 l तुम्हारी मासूमियत मुझे नहीं रोक सकती
DESCRIPTION _
रात का माहौल शांत था, पैलेस में सभी अपने-अपने कमरों में थे।
सृष्टि अपने कमरे में रो रही थी, गुस्से और निराशा में दरवाजा खोलकर थर्ड फ्लोर की तरफ चली गई।
वर्धन सोफे पर बैठा लाइटर घुमा रहा था, उसकी आंखों में गहरी सोच साफ झलक रही थी।
सृष्टि का गुस्सा और लाल आंखें कमरे में चांदनी में दिखाई दे रही थीं।
वह वर्धन पर चिल्लाती है कि उसने शादी के लिए हां कैसे कह दी।
वर्धन बिना डर के मुस्कुराता है और कहता है कि वह तो उसका ही होने वाला है।
सृष्टि का गुस्सा और चिंता दोनों ही उसके चेहरे पर साफ दिखाई देते हैं।
पैलेस में अन्य सदस्य भी इस फैसले और घटनाओं को लेकर हैरान और चिंतित थे।
नीली मां और दिग्विजय ने शादी का अंतिम फैसला लिया था, लेकिन सृष्टि इससे नाराज थी।
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: