पिता व भाई का हत्यारा। गिरफ्तार। किलोई गांव। जमीनी विवाद।
Автор: Mahavir Gulia
Загружено: 2025-10-26
Просмотров: 207
पिता और भाई का हत्यारा। गिरफ्तार। किलोई गांव। जमीनी विवाद। #pita #bhai #marder #giraftaar #kiloi #village #jamini #vivad #dipawali #itihas #school #lado #omletarcade
@Pita @bhai @HATYARA-b4w @GIRAFTARJOD @sunitaclothhousekiloi @VillageCookingChannel @jaminikalakar5520 @VIVA_Drama
झज्जर जिले के गांव कलोई में खून के रिश्तो को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है l जिसमें एक कलयुगी बेटे ने जमीनी विवाद को लेकर अपने पिता और भाई को मौत के घाट उतार दिया l पुलिस टीम द्वारा हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया lपुलिस उपायुक्त क्राइम अमित दहिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उपरोक्त मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए इस मामले का खुलासा किया गया है। उन्होंने बताया की पुलिस को सूचना मिली थी कि सदर थाना एरिया के अंतर्गत आने वाली दुलीना चौकी के गांव कलोई में खजान और उसके पुत्र संजय की हत्या करके उनके शव को खुर्द-बुर्द किया गया है l वही मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की टीमें गठित की गई और अपने खुफिया तंत्र को स्पेशल गांव में इसी कार्य के लिए लगा दिया गया व साइबर सेल की टीम की भी मदद ली गई। जिन पुलिस टीमो ने इस मामले का पर्दाफाश करते हुए आरोपी अशोक को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की हैl पुलिस जांच में यह बातें निकलकर सामने आई है कि खजान और उसका सबसे छोटा बेटा संजय पिछले करीब ढाई महीने से दिखाई नहीं दे रहे थे l एक दिन डाक विभाग का कर्मचारी खजान को बुढ़ापा पेंशन देने उनके घर पहुंचा तो घरवालों ने बताया कि दोनों की एक्सीडेंट में मौत हो चुकी है l लेकिन इस बात को लेकर गांव वालों ने कहा कि गांव में उनका अंतिम संस्कार नहीं हुआ l इस बात को लेकर पुलिस को शक हुआ तो सदर थाने में मामला दर्ज करके जांच शुरू की गई l जांच के दौरान पता चला कि 6 अगस्त 2025 की शाम को खजान और संजय को मारकर जला दिया गया क्योंकि खजान और संजय का नौरंगपुर के पास स्थित कलोई जमीन को लेकर बड़े बेटे अनिल और अशोक से जमीनी विवाद चल रहा थाl इसी जमीनी विवाद (करीब 4 एकड़ भूमि) को लेकर अशोक ने अपने पिता का खजान और छोटे भाई संजय की हत्या कर दी l वही वारदात के बारे में किसी को पता ना चले इसके लिए दोनों के शवों को खुर्द-बुर्द करने के लिए पिता और भाई के शव को खेतों में जला दिया और चिता की राख को खेतों में फेंक दिया ताकि सारे सबूत को मिटाया जा सके l लेकिन गुनहगार कितना ही शातिर क्यों ना हो कानून और पुलिस के हाथों से बच नहीं सकता l पुलिस द्वारा आरोपी की निशानदेही पर सबूत एकत्रित करने का कार्य किया जा रहा है।आज आरोपी अशोक को अदालत झज्जर में पेश करके पूछताछ के लिए 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है जिससे इस मामले के बारे में गहनता से पूछताछ की जाएगी।पुलिस उपायुक्त क्राइम अमित दहिया ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों के बारे में सूचना मिले तो तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित करें और सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी l
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: