आदित्यहर्षणस्तोत्रं | मन को शांति, तन को स्फूर्ति और आत्मा को परम आनंद देने वाला स्तोत्र |
Автор: Sandip Pandya
Загружено: 2026-01-10
Просмотров: 1175
कौशलेन्द्रकृष्णशर्मा द्वारा रचित तथा उष्णरश्मि सूर्य हेतु अर्पित इस स्तोत्र को जो भी श्री सूर्यनारायण के सम्मुख आनन्दित होकर वाद्ययन्त्रों सहित मधुर गाता है, उसे अहार्य तथा परम सूर्यतत्वयुक्त गति प्राप्त होती है.
सूर्य देव की भक्ति और उपासना के लाभ निम्नलिखित हैं:
स्वास्थ्य और ऊर्जा: सूर्य की उपासना से शरीर में प्राणशक्ति बढ़ती है और रोगों से लड़ने की क्षमता आती है। विशेष रूप से यह त्वचा और नेत्र रोगों में लाभकारी मानी जाती है
मानसिक शांति और आत्मविश्वास: नियमित सूर्य नमस्कार और 'ॐ सूर्याय नमः' का जाप करने से मन शांत रहता है, इच्छाशक्ति (Will power) बढ़ती है और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है
सफलता और सम्मान: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य देव को मान-सम्मान और सफलता का कारक माना जाता है। उनकी भक्ति से समाज में प्रतिष्ठा बढ़ती है और करियर में प्रगति होती है
नकारात्मकता का नाश: सूर्य के प्रकाश की तरह ही उनकी भक्ति से जीवन का अंधकार (भय, शोक और क्रोध) दूर होता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है
बौद्धिक विकास: सूर्य देव को बुद्धि का अधिष्ठाता माना जाता है, इसलिए इनकी उपासना से एकाग्रता और स्मरण शक्ति तेज होती है
#aadityaharshanstotram #aadityaharshanstotra #suryastotra #ravivarbhakti #sundayspecial #suryanarayanan #godsurya #powerfulstotram #mostpowerfulstotra #sanskrit #sanskar #sanskriti #sanatandharm #sanatanhindudharm #mustlisten
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: