MONIKA YADAV LUCKNOW 6th Uttar Pradesh State Yogasana Sports Championship 2025
Автор: YOGASANA SPORTS
Загружено: 2025-10-07
Просмотров: 79
योगासन को सुविधाएं व सम्मान देने की आवश्यकता -डां दुर्गेश कुमार चैंपियनशिप डायरेक्टर उत्तर प्रदेश योगासन खेल संघ
6 वीं उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय योगासन खेल संघ ऐलन हाउस पनकी कानपुर में सम्पन्न हुई
जिसमें कानपुर, फतेहपुर, लखनऊ, बलिया, मिर्जापुर, झांसी, जालौन, मेरठ ,बागपत, बुलन्दशहर, उन्नाव, कानपुर देहात, हाथरस, वनारस, आजमगढ़ आदि जिलों के योगासन खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि योग ऋषि डॉ. ओम प्रकाश आनंद जी
प्रख्यात योग एवं प्राकृतिक चिकित्सक देव अंतराष्ट्रीय योग केंद्र - गीता नगर कानपुर तथा श्री श्रवण कुमार अग्रवाल
प्रख्यात यौगिक ध्यान विशेषज्ञ, यौगिक साउंड हीलर निवास - किदवई नगर विशिष्ट अतिथि डॉ हरप्रीत कौर प्रिंसिपल ऐलन हाउस पनकी, डॉ. एस.एल. यादव संस्थापक अध्यक्ष उत्तर प्रदेश योगासन खेल संघ ने बच्चों को शुभकामनाएं देकर उत्साह वर्धन किया और योगासन के मूल बिंदु पर तथा दैनिक जीवन योग क्यों आवश्यक है किस प्रकार हम बच्चों को योगासन के माध्यम रूचि बढा़ सकते हैं , अमरदीप त्रिपाठी वन्दे भारत ब्यूरो चीफ फतेहपुर,अजमद खान ब्यूरो चीफ सत्यलोक तंत्र,आचार्य विपिन कुमार पथिक महासचिव उत्तर प्रदेश योगासन खेल संघ, डॉ दुर्गेश कुमार , डॉ रूबी श्रीवास्तव एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर ग्रो आर्गेनिक डेवलपमेंट फाउंडेशन, विपिन कुमार सी. ई .ओ. विगिर हेल्थ केयर, ऑर्गेनाइजिंग सचिव संदीप निषाद व पंकज तिवारी, विक्रांत सिंह, ऋतिक दीक्षित, दीक्षा गुप्ता , हर्ष गुप्ता, मनीष यादव, आकांक्षा सेंगर, गुंजन सेंगर, रक्षा चतुर्वेदी, संगीता यादव, नारेन्दर सिंह तथा एशियन योगासन खेल चैंपियन नीतू सिंह व चन्दन कुमार का भी सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ जिसमें छोटे -छोटे बच्चों ने अलग-अलग वर्ग में प्रतिभाग किया सभी जनपद के योगासन खिलाड़ियों को मेंडल , सील्ड देकर उत्साहवर्धन किया गया तथा अलग -अलग श्रेणी में विभिन्न जिलों के विजेताओ को कप देकर सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में तीन से अधिक खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया चैंपियनशिप डायरेक्टर डॉ दुर्गेश कुमार ने बताया कि बच्चों में सहनशीलता, क्षमा, धैर्य, अनुसासन केवल योगासन खेल के माध्यम लाया जा सकता है क्योंकि वातावरण में अनेक ऐसे कारण जिसमें योग ऐसा माध्यम है जिससे बच्चों का शारीरिक मानसिक सामाजिक आध्यात्मिक पक्ष मजबूत कर सकते हैं आज आवश्यकता है योगासन को सुविधाएं व सम्मान देने की ।
#upysa#aysf #nysf #yogasana #sports
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: