Bikaner दो मंजिला झोपड़ा ,मजबूत इतना की दर्जनों आदमी एक साथ रह सकते है, मात्र 3 लाख रुपए में बना
Автор: RAJASTHAN KI JAAN RKJ
Загружено: 2023-05-21
Просмотров: 8141
#बीकानेर जिले के #लूणकरणसर गांव #bikaner #lunkaransar
सपनो का घर बनाने के लिए ईंट, कंक्रीट और स्टील जैसे आधुनिक निर्माण सामग्री का उपयोग कर रहे है. जिससे उस दो मंजिला मकान बनने की लागत भी 20 से 30 लाख रुपए लगते है. साथ ही समय 6 माह से सालभर लगता है. वहीं थार रेगिस्तान के बीकानेर जिले के लूणकरणसर गांव में एक किसान ने बांस की लकड़ी से दो मंजिला घर बनाया है. जिसकी लागत सिर्फ दो से तीन लाख रुपए आई है और सिर्फ दस दिनों में बनकर तैयार हो गया.
किसान बलराम विश्नोई ने बताया कि दो मंजिला बांस की लकड़ी से बना पूरा घर ईको फ्रेंडली और पर्यावरण अनुकूल है. गर्मी के दिनों में यहां तापमान 45 से 50 डिग्री के बीच पहुंच जाता है, लेकिन बांस की लकड़ी से बना घर भीषण गर्मी में भी ठंडा रहता है. इस दो मंजिला बांस की लकड़ी से बना घर पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस लकड़ी के बने घर को देखने के लिए आस पास के गावों के लोग रोजाना आते है और कई लोग तो इस लकड़ी के मकान को देखकर आश्चर्य चकित है और इस मकान के साथ अपनी सेल्फी और फोटो खिंचवाते है.
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: