कक्षा—(1) सरल संस्कृत प्रशिक्षणम् (धाराप्रवाह शुद्ध संस्कृत सम्भाषण और लेखन सीखिए)
Загружено: 2025-11-30
Просмотров: 4114
जो पाठक क्रमबद्ध तरीके से लंबे समय तक संस्कृत संभाषण एवं लेखन सीखना चाहते हैं, वह सभी के लिए नीचे दिए गए कोर्स को तीन से चार माह में पढ़े और संस्कृत भाषा के विद्वान् और विदुषी बनें।
आयु 12 से 100 वर्ष तक*
प्रारम्भिक-रचनानुवाद-कौमुदी ( New Course ): • प्रारम्भिक-रचनानुवाद-कौमुदी ( New Course )
शून्य स्तर से धाराप्रवाह शुद्ध संस्कृत सम्भाषण और लेखन सीखने के लिए*
यह कोर्स किनके लिए उपयोगी है?
मुख्य रूप से 12 से 100 वर्ष की आयु के पाठकों को शून्य स्तर से धाराप्रवाह शुद्ध संस्कृत सम्भाषण और लेखन सीखने के लिए यह कोर्स है।
इसके अतिरिक्त ⬇️⬇️⬇️
1—जिन्हें स्नातक ( B.A. ) तथा स्नातकोत्तर (M.A. ) करने के भी बावजूद ऐसा लगता है कि जितनी योग्यता होनी चाहिए.... उतनी नहीं है.....!
2—जिन्हें सम्यक् रूप से संस्कृत लिखने, पढ़ने, बोलने में समस्या होती है, उनके लिए बहुत उपयोगी।
.
3—किसी भी प्रतियोगी परीक्षा जैसे TGT, PGT, NET JRF... आदि की तैयारी कर रहे, ऐसे विद्यार्थी जिनको व्याकरण अथवा साहित्य समझ पाने में समस्या होती है, उनके लिए विशेष उपयोगी।
4-—जिनकी पृष्ठभूमि ( Background) संस्कृत का नहीं है और इस कारण उन्हें संस्कृत को लेकर के संकोच या भय बना हुआ है कि संस्कृत को कैसे पढ़ें, संस्कृत को कैसे सीखें... उन विद्यार्थियों के लिए विशेष उपयोगी
5—जो लोग संस्कृत का अध्यापन करा रहे हैं पर उन्हें वहां पर व्याकरण या साहित्य को लेकर के असहजता महसूस होती हो, उनके लिए विशेष उपयोगी।
शुद्ध संस्कृत भाषा सीखने के लिए सभी को इस कोर्स को 3 से 4 माह निरन्तर पढ़ना होगा।
सर्वप्रथम चैनल को सब्स्क्राइब कर घण्टी ऑन अवश्य कर लीजिए
🚩एक करोड लोगों के लिए ऑनलाइन स्मार्ट बोर्ड पर zero level से शुद्ध संस्कृत सम्भाषण और लेखन सीखने के लिए निःशुल्क है। 🚩सभी कक्षाओं को अपने समय की अनुकूलतानुसार मनोयोग से पढ़ें।साथ—साथ संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए अन्यों को भी शेयर करते रहिए।।
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: