PART 1 AJAY JI
Автор: बयार
Загружено: 2025-11-21
Просмотров: 244
‘अजय कुमार : एक रौशन मीनार’ कवि, लेखक, चित्रकार, संपादक और जौनपुर शहर के गहरे प्रेमी और जानकार अजय जी से 22 दिसंबर 2023 को दस्तावेजी फ़िल्मकार अपल और संजय जोशी द्वारा की गयी बातचीत का संकलन है. इस संकलन का संपादन युवा फ़िल्मकार अंकुर राय ने किया है. यह पेशकश प्रतिरोध का सिनेमा और जन संस्कृति मंच का साझा प्रयास है.
यह अजय जी के साथ की जाने वाली लम्बी बातचीत की पहली कोशिश थी और अफ़सोस यह कि इसके रिकॉर्ड होने के दो साल के भीतर ही उन्होंने इस दुनिया से विदा ले ली. लेकिन फिर भी यह एक महत्त्वपूर्ण दस्तावेज इसलिए है क्योंकि 82 बरस की बढ़ी हुई उम्र होने के बावजूद अजय जी को जौनपुर और उससे जुड़ी अनेक बातों की एक–एक डिटेल्स पूरे विवरण और साक्ष्यों के साथ याद थीं.
यह जौनपुर शहर और यहाँ की साझा संस्कृति, यहाँ की सूफ़ी रवायत, वामिक साहब के योगदान और जौनपुर में वामपंथ के असर को जानने – समझने का एक ज़रूरी जरिया भी है.
उम्मीद है यह बातचीत हमें इस तरह के दस्तावेजीकरण की महत्ता को प्राथमिकता पर रखने का शउर देगी और नए फिल्मकारों को कुछ और महत्त्वपूर्ण काम करने का उत्साह भी.
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: