सारंगपुर श्री कष्टभंजन हनुमान मंदिर रहना खाना सब कुछ खास😳🚩🔱
Автор: Travelervicky1283
Загружено: 2024-08-09
Просмотров: 1142
सारंगपुर श्री कष्टभंजन हनुमान मंदिर रहना खाना सब कुछ खास😳🚩🔱
#sarangpur #hanuman #balaji #gujrattourism
salangpur dham कष्टभंजन हनुमान जी महाराज का विश्व प्रसिद्ध धाम है, सारंगपुर धाम गुजरात के बोटाद तालुके में स्थित है सारंगपुर धाम की स्थापना 1905 में श्री गोपाल नंद स्वामी द्वारा की गई थी उस समय यह गांव शापित था इस गांव में तकरीबन 3 साल तक अकाल पड़ा था क्योंकि इस गांव पर शनिदेव का प्रकोप था
उनदिनों बोटाद में गोपाल नंद स्वामी आए हुए थे उस समय के राजा श्री वाघा खाचर और गांव के 10-15 लोग जाके गोपालस्वामी को सहारनपुर में ले आए तो यहां पर हनुमान जी महाराज की स्थापना करवाई गोपालस्वामी ने कष्टभंजन हनुमान जी महाराज की पूर्ति में अपने दिव्य दृष्टि से जान फूंक दी
हनुमान जी महाराज सबके कष्ट को निवारण करते हैं इसीलिए इस जगह का नाम पड़ा श्री कष्टभंजन देव हनुमानजी महाराज सारंगपुर वर्तमान समय में यहां पर kashtabhanjan dev Hanumanji महाराज का बहुत बड़ा mandir है
इससे पहले भी दरबारगढ़ में स्वामीनारायण संप्रदाय के संतो भक्तों एवं श्री स्वामीनारायण भगवान आते थे श्री स्वामीनारायण भगवान सहारनपुर में आते थे तो वह इस मंदिर में रुकते थे वह मंदिर आज भी ज्यों का त्यों संजोके में रखा गया है
हनुमान जयंती के दिन सहारनपुर में किंग ऑफ सारंगपुर तकरीबन 56 फीट की पंच धातु से बनी हुई प्रतिमा का अनावरण किया गया है और यहां पर उस दिन भव्य आयोजन किया गया था
मुख्य गेट के जस्ट सामने ही स्वामीनारायण भगवान का एक भव्य मंदिर है तो वहां पर भी दर्शन करने जा सकते Ho..
Follow for more information and DM Me
@Travelervicky1283
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: