Raat Ka Nasha Abhi | Ashoka | Hindi Karaoke With Lyrics
Автор: DK Hindi Karaoke
Загружено: 2025-03-18
Просмотров: 6030
Raat Ka Nasha Abhi | Ashoka |
Lyrics:
~~~~~~
रात का, नशा अभी
आँख से, गया नहीं
~~
रात का, नशा अभी
आँख से, गया नहीं
तेरा नशीला बदन
बाँहों ने छोड़ा नहीं
आँखें तो खोली मगर
सपना वो तोडा नहीं
हां, वही, वो, वही
साँसो पे रखा हुआ तेरे होंठों का
सपना अभी है वही
ओ, रात का नशा अभी
आँख से गया नहीं
रात का नशा अभी
आँख से गया नहीं
~~~~~~
तेरे बिना भी कभी
तुझसे मचल लेती हूँ
करवट बदलती हूँ तो
सपना बदल लेती हूँ
~~
तेरे बिना भी कभी
तुझसे मचल लेती हूँ
करवट बदलती हूँ तो
सपना बदल लेती हूँ
तेरा ख्याल आये तो
बलखाके पल जाता है
पानी के चादर तले
दम मेरा जल जाता है
हां, वही, वो, वही
साँसो पे रखा हुआ तेरे होंठों का
सपना अभी है वही
ओ, रात का नशा अभी
आँख से गया नहीं
रात का नशा अभी
आँख से गया नहीं
~~~~~~
तेरे गले मिलने के
मौसम बड़े होते है
जन्मो का वादा कोई
ये गम बड़े छोटे है
~~~
हो, तेरे गले मिलने के
मौसम बड़े होते है
जन्मो का वादा कोई
ये गम बड़े छोटे है
लंबी सी एक रात हो
लंबा सा एक दिन मिले
बस इतना सा जीना हो
मिलन की घड़ी जब मिले
हां, वही, बस, वही
साँसो पे रखा हुआ तेरे होंठों का
सपना अभी है वही
ओ, रात का नशा अभी
आँख से गया नहीं
रात का नशा अभी
आँख से गया नहीं
~END~
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: