दक्षिण भारत के महान आलवार संत तिरुमंगै आलवार
Автор: Chetna Samvad – Ramesh Chauhan
Загружено: 2026-01-10
Просмотров: 52
संत चरित्रावली के इस विशेष एपिसोड में हम श्रवण करेंगे
दक्षिण भारत के महान आलवार संत तिरुमंगै आलवार के असाधारण जीवन और आध्यात्मिक रूपांतरण की प्रेरक कथा।
एक समय चोल सेना के पराक्रमी सेनापति रहे तिरुमंगै आलवार का जीवन कुमुदवल्ली के प्रेम, सेवा-भाव और भगवान विष्णु के प्रति अटूट श्रद्धा से भक्ति के दिव्य पथ की ओर अग्रसर हुआ।
मंदिर सेवा हेतु धन जुटाने के लिए अपनाई गई दस्यु-वृत्ति भी अंततः स्वयं भगवान नारायण की करुणा से अष्टाक्षरी मंत्र की दीक्षा में परिवर्तित हो गई।
इस एपिसोड में आप जानेंगे—
🔸 कैसे भगवान विष्णु ब्राह्मण रूप में प्रकट होकर तिरुमंगै आलवार का उद्धार करते हैं
🔸 श्रीरंगम मंदिर निर्माण में उनका अतुलनीय योगदान
🔸 तमिल वैष्णव परंपरा को प्राप्त छह अमूल्य स्तोत्र
🔸 शरणागति, नाम-स्मरण और भक्त-सेवा का दिव्य संदेश
यह कथा बताती है कि सच्ची भक्ति में अतीत नहीं, केवल समर्पण देखा जाता है।
🎧 सुनिए यह प्रेरणादायक प्रसंग और जुड़िए भगवान नारायण की करुणा और भक्ति की अविरल धारा से।
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: