अमीन कुरैशी — शिक्षा, समझ और जनसंपर्क का मजबूत चेहरा अब राजनीति मेंनंदुरबार नगर पालिका चुनाव में
Автор: vidarbha kilalkar
Загружено: 2025-11-30
Просмотров: 299
अमीन कुरैशी — शिक्षा, समझ और जनसंपर्क का मजबूत चेहरा अब राजनीति में
नंदुरबार नगर पालिका चुनाव में वार्ड क्रमांक 15 से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार अमीन कुरैशी ने कहा कि उनका जनता से हमेशा सीधा और सतत संपर्क रहा है। उन्होंने बताया कि वार्ड के नागरिकों ने खुद उनसे अपील की कि वे इस बार चुनाव लड़ें और एक पढ़े-लिखे, जिम्मेदार नगरसेवक के रूप में जनता की उम्मीदों पर खरे उतरें।
अमीन कुरैशी ने बताया कि नगरसेवक बनने के लिए शिक्षा, कायदे-कानून की समझ और जनसमस्याओं की जानकारी बेहद आवश्यक है, और वे इन सभी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा से निभाने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने आगे कहा कि वे नंदुरबार शहर और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता चंद्रकांत रघुवंशी जी की सफलता के लिए दुआ करते हैं।
कांग्रेस पार्टी ने नगर पालिका में कुल सात उम्मीदवार उतारे हैं और सभी के विजयी होने की कामना उन्होंने व्यक्त की।
अमीन कुरैशी ने अंत में अपने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा—
“मैं आपके भरोसे और समर्थन का हकदार बनने की कोशिश करूंगा। आप अपना कीमती वोट मुझे दें ताकि वार्ड 15 का विकास तेज रफ्तार से आगे बढ़ सके।”
,#live #maharashtra #nandurbar #news
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: