गुरु पुर्णिमा स्पेशल भजन🙏 सहारा दो मेरे सतगुरु सहारे की जरूरत है🙏
Автор: Guru mandali bhajan kirtan
Загружено: 2023-07-02
Просмотров: 180021
गुरु मंडली भजन कीर्तन चैनल में आप सभी का हार्दिक स्वागत है आज हम आपके लिए श्री गुरु महाराज जी का बहुत ही प्यारा भजन लेकर आए हैं भजन अच्छा लगे तो प्लीज लाइक शेयर करें और चैनल को भी सब्सक्राइब जरूर करें धन्यवाद🙏
सहारा दो मेरे सतगुरु,
सहारे की जरूरत है,
मेरी तूफा में है कशती,
किनारे की जरूरत है,
सहारा दो मेरे सतगुरु,
सहारे की जरूरत है।
तुम्हारा कुछ ना बिगड़ेगा,
मेरी तकदीर संवरेगी,
तुम्हारी इक नजर भर के,
नज़ारे की जरूरत है,
सहारा दो मेरे सतगुरु,
सहारे की जरूरत है।
मुझे ना जग से है मतलब,
ना दुनिया के सामानों से,
मुझे तेरी ये रहमत के,
इशारे की जरूरत है,
सहारा दो मेरे सतगुरु,
सहारे की जरूरत है।
बड़ा ही सोचकर दाता,
ये अब मैं सोच पाया हूं,
कसम जिन्दगी में जीने की,
तुम्हारी ही जरूरत है,
सहारा दो मेरे सतगुरु,
सहारे की जरूरत है।
सहारा दो मेरे सतगुरु,
सहारे की जरूरत है,
मेरी तूफा में है कशती,
किनारे की जरूरत है,
सहारा दो मेरे सतगुरु,
सहारे की जरूरत है,
सहारा दो मेरे सतगुरु,
सहारे की जरूरत है।
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: