75 साल बाद मिले भाई-बहन खुशी के आंसू छलके पाकिस्तान में श्री करतारपुर साहिब के दर्शन को गए
Автор: Samana News
Загружено: 2022-05-18
Просмотров: 5228
#brotherhood #kartarpursahib #pakistan #Siblings_met #brother_sister
देश की आजादी 1947 में हुए लेकिन इस आजादी के अंदर कितने परिवार आपस में बिछड़ गए या इस दुनिया में नहीं रहे पाकिस्तान में जो सिख परिवार रह गए या हिंदुस्तान में उनके रिश्तेदार यहां आकर बस गए लेकिन उस हल्ले के समय जो बच्चे अपने परिवारों से बिछड़ गए थे उनका मिलन आज की जो आधुनिक तकनीक मोबाइल फोन आया है उससे हुआ है भारत सरकार ने करतारपुर साहिब के दर्शन के लिए सिखों के लिए गलियारा खोला है उसका फायदा बहुत ज्यादा पंजाब के सिक्कों को हुआ है और पाकिस्तान में रहने वाले लोगों को जो परिवार आपस में बिछड़ गए थे या उनके परिवार के सदस्य पाकिस्तान में रह गए उनको भी इस गलियारे खुलने से आपस में उनका मिला हुआ है सतरा ना का डेरा बोर्ड वाला का बलदेव सिंह का परिवार 20 अप्रैल को श्री करतारपुर साहिब के दर्शनों को गया और वहां पर अपने जो 75 साल पहले उसकी बहन वहां रह गई थी उससे उसका मिला हुआ दोनों के परिवार आपस में मिले तो यह मिलन काम शब्दों में बयान नहीं कर सकते पाकिस्तान में रह रही
सेखवा गांव की शेखू परिवार की डेढ़ साल की बच्ची ग्रैजो कोर जब देश विभाजन हुआ तो लूटमार हुई एक दूसरे की जान गई दुश्मन बन गए तो यह बच्ची वहां रह गई लेकिन उसको एक मुसलमान परिवार ने पाला पोसा लेकिन अब यह 75 साल की हो गई है उसका नाम मुमताज रखा गया है जब परिवार आपस में श्री करतारपुर साहिब में मिला तो बलदेव सिंह ने अपनी बहन से कहा कि आप भारत आए अपने पूरे परिवार से मिले बलदेव सिंह ने अपनी बहन को सोने की अंगूठी और चांदी के कड़े भी पराए बहन ने भी अपने भाई के परिवार का भरपूर दिल खोलकर स्वागत किया और उनको तो फिर दिए तोफहैं उन्होंने कहा मैं जरूर आऊंगीउसके लिए मैं भी वीजा जल्दी लगाऊंगी
1 to 1 बलदेव सिंह पाकिस्तान में अपनी बहन से मिलकर आया सिख परिवार
पुरुषोत्तम कौशिक
Samana News
Facebook :- www.fb.com/samananewsindia
Instagram :- www.instagram.com/samananews
YouTube :- / samananews
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: