Mishri Ko Baag Laga De Rasiya | Rajasthani Dance | Saroj S Khichi | Veena Music
Автор: Saroj Khichi
Загружено: 2023-04-29
Просмотров: 5149
Presenting new the best Rajasthani Dance Mishri Ko Baag Laga De Rasiya a Superhit Rajasthani DANCE by Saroj S Khichi Mishri Ko Baag Song sung by Seema Mishra, music Nirmal Mishra, Label Veena Music
लोकगीतों की सबसे बड़ी खास बात यही होती है कि इनमें काल्पनिकता से ज्यादा वास्तविकता पर ध्यान दिया जाता है और वास्तविक किस्सों पर गीतों का निर्माण तो "वीणा" हमेशा से करता आया है ।
अब आप इस गीत को ही ले लीजिये किस प्रकार गौरी निम्बोली के खारी लगने पर साजन को मिश्री का बाग लगाने को कह रही है। और वो अपने साजन की तारीफ कर रही है कि मुझे तो बस मेरा साजन ही रंग रंगीला लगता है । अब महिलाओं की आदतों से तो पूरा संसार वाकिफ है कि कैसे वो मीठा-मीठा बोल कर अपनी बातें मनवा लेती हैं और मीठे-मीठे बोलों से साजन की बुरी आदतों से साजन को रूबरू करवा देती हैं। गीत में सजनी साजन की तारीफ करते करते सामने वाली पड़ोसन की बड़ी बुराई बड़ी चतुराई से करती है और कहती है कि मैं सब जानती हूं कि कैसे छिप-छिप कर आप उसे देखते हो। साजन और सजनी की नोंक-झोंक और पड़ोसन के लटके -झटकों का बड़ा ही अच्छा चित्रण आपको "वीणा" के गीत "मिश्री को बाग लगादे रसिया" में देखने को मिलेगा।
#rajasthanidance #bestholidance2023 #superhitdance
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: