Jhunjhunu Gangwar Big Breaking 🔥Ravindra Katewa Gang Case | Sunil Sunda Murder | Asif Khan Arrested
Автор: Bold Bite
Загружено: 2025-12-16
Просмотров: 2664
झुंझुनूं जिले से इस वक्त की सबसे बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आई है।
कैमरी की ढाणी, खिरोड़ में हुए गैंगवार और फायरिंग मामले में जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर रविन्द्र कटेवा की रैकी करने वाले आरोपी आसिफ खान को गिरफ्तार कर लिया है।
यह पूरा मामला जमीन विवाद से जुड़ा है, जिसमें 1657 गैंग के कुख्यात श्रवण भादवासी द्वारा 50 लाख रुपये की सुपारी देकर हमला करवाने का खुलासा हुआ है।
इस गैंगवार में 0056 गैंग के सक्रिय सदस्य सुनिल सुण्डा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
अब तक इस मामले में
✔️ पिन्टू भिचरी
✔️ हिस्ट्रीशीटर राजू अठवास
✔️ नन्दू सिंह उर्फ नन्दू फौजी
को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि
✔️ हथियार
✔️ स्विफ्ट डिजायर गाड़ी
भी जब्त की जा चुकी है।
पुलिस ने साफ किया है कि दोनों गैंगों के खिलाफ हत्या, फायरिंग और संगठित अपराध की धाराओं में केस दर्ज हैं और
👉 अन्य फरार आरोपियों की तलाश तेज़ी से जारी है।
झुंझुनूं पुलिस द्वारा गैंग की अवैध संपत्तियों और वाहनों पर भी कार्रवाई की जा रही है।
📌 पूरी खबर, अपडेट और ग्राउंड रिपोर्ट के लिए जुड़े रहें।
=====
#JhunjhunuGangwar
#SunilSundaMurder
#RavindraKatewa
#AsifKhanArrested
#50LakhSupari
#GangwarNews
#BreakingNews
#CrimeNews
#RajasthanPolice
#JhunjhunuNews
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: