Adityapur Malkhan Singh ka Durga Puja Pandal 2025 || Jamshedpur ka best Durga Puja Pandal
Автор: BasuRaj Vlogs
Загружено: 2025-09-25
Просмотров: 99
मलखान सिंह का पंडाल का भव्य उद्घाटन 2025 || Adityapur Malkhan Singh ka Durga Puja Pandal 2025
आदित्यपुर : आदित्यपुर एम-टाइप स्थित प्रवीण सिंह सेवा स्मृति संस्थान के विख्यात मलखान सिंह दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन बुधवार को सांसद जोबा माझी ने किया। इस अवसर पर खरसावां विधायक दशरथ गागराई, जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी तथा पंडाल के मुख्य संरक्षक व पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह मौजूद रहे।
उद्घाटन से पहले आयोजित स्वागत समारोह में सांसद जोबा माझी ने कहा कि मां दुर्गा नारी शक्ति और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक हैं। उन्होंने लोगों से बुराइयों को छोड़कर अच्छाइयों को अपनाने का आह्वान किया।
पूरे झारखंड में विशिष्ट पहचान रखने वाले इस दुर्गा पूजा पंडाल के उद्घाटन के अवसर पर श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ उमड़ी। पंडाल उद्घाटन के बाद सांसद, विधायक और अन्य अतिथियों ने मां दुर्गा के दर्शन कर क्षेत्रवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।
इस मौके पर कांग्रेसी नेता कालीपद सोरेन, शम्भू सिंह, अध्यक्ष अंकुर सिंह, बसंती गागराई, आरके सिंह, जॉनी हाजरा समेत कई लोग उपस्थित थे।
#malkhansingh
#adityapurkapandal
#आदित्यपुर का दुर्गा पूजापंडाल
#adityapurkaDurgaPujapandal
#adityapurkaDurgaPujapandalmalkhanSinghWala
best Durga Puja pandal
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: