यूँ ही नहीं हम तेरे परस्तार हो गए | Urdu Masihi gazal(Cover) | Anupam Charles
Автор: anupam charles
Загружено: 2025-12-02
Просмотров: 11537
Zarur sune aur aashishit howe, Meri prarthana hai ki aap Permeshwar Pita Prabhu Yeshu ko vyaktigar riti se jan ne payen.
Song meaning-
यूँ ही नहीं हम तेरे परस्तार हो गए
तुझ में ख़ुदा के हम तो दीदार हो गए
अर्थ:
हम बिना वजह तेरे आराधक (उपासक) नहीं बने।
तेरे माध्यम से हमने ख़ुदा (ईश्वर) को देख लिया है।
पापों से भर गई थी ये सरज़मीं तमाम
लेकिन फ़ज़ल भी उसके बेशुमार हो गए
अर्थ:
यह पूरी धरती पाप से भरी हुई थी।
लेकिन परमेश्वर की दया और कृपा उससे भी ज़्यादा बढ़ गई।
अब तो लौट आ बशर अपने मसीहा पास
है किस क़दर तबी़ल इंतज़ार हो गए
अर्थ:
हे इंसान! अब अपने उद्धारकर्ता यीशु मसीह के पास लौट आ।
कितना लंबा समय हो गया है, वह तेरी प्रतीक्षा कर रहे हैं।
इस दिल की जो वो तर्जुमा, ऐसी ज़ुबाँदिली
हम आदमी ख़ुदा के राज़दार हो गए
अर्थ:
जब उसने हमारे दिल की बात समझी और समझाई…
हम साधारण इंसान भी परमेश्वर के रहस्य जानने वाले हो गए।
संपूर्ण भावार्थयह ग़ज़ल यह संदेश देती है कि —
परमेश्वर ने यीशु में अपना दर्शन कराया
उसकी कृपा पाप से कहीं अधिक है
वह हर इंसान को अपने पास बुला रहा है
यीशु मनुष्य को परमेश्वर के रहस्य समझने योग्य बनाते हैं
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: