इस फंगस से बच के रहना है ज़रूरी! [Invasive fungal infections, a new threat] | DW Documentary हिन्दी
Автор: DW Documentary हिन्दी
Загружено: 2025-10-29
Просмотров: 26831
इंसानी शरीर में बहुत तेज़ी से फैलने वाले फंगल संक्रमण, दुनिया भर में जानलेवा बीमारियों का कारण बन रहे हैं. यही नहीं, मुसीबत में है खेती की सेहत भी. फंगस, फ़सलों के लिए भी बहुत बड़ा ख़तरा हैं. और चिंता की बात यह है कि इंसानों और पौधों के लिए इस्तेमाल होने वाली प्रतिरोधक दवाएं अपना असर खोती जा रही हैं.
दुनिया भर में, फंगल संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या मलेरिया के मुक़ाबले तीन गुना ज़्यादा है. आक्रामक फ़ंगस से होने वाले संक्रमणों को लेकर विशेषज्ञ बेहद चिंता में हैं क्योंकि ज़्यादा लोग इनकी चपेट में आ रहे हैं.
यहां दो तरह के फ़ंगस अहम हैं. एस्परजिलस फ्यूमिगेटस और कैंडिडा ऑरिस. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इन दोनों क़िस्मों को विशेष रूप से ख़तरनाक माना है. जब से कैंडिडा ऑरिस के बारे में पता चला है, दुनिया भर में बार-बार जानलेवा संक्रमण के दौर आते रहे हैं, ख़ासकर अस्पतालों में.
फ़िलहाल लगभग 60 प्रतिशत मामलों में, संक्रमण घातक साबित होता है. ये फंगस तेज़ी से फैलते जा रहे हैं और अब तक, 50 से ज़्यादा देशों में मिल चुके हैं. एस्परजिलस फ्यूमिगेटस जैसे फफूंद भी फ़िक्र की वजह हैं क्योंकि ये भी अब कई दवाओं और कीटाणुनाशकों के ख़िलाफ़ इम्यूनिटी बना चुके हैं.
डॉक्यूमेंट्री मे दिखाया गया है कि ट्यूलिप्स,मोल्ड और न्यूमोनिया का आपस मे क्या रिश्ता है. साथ ही, यह भी समझने की कोशिश की गई है कि गस से संक्रमण फैलने में, गहन खेती और जलवायु परिवर्तन की क्या भूमिका है.
#dwdocumentaryहिन्दी #dwहिन्दी #dwdocs #science #fungalinfection #climatechange
----------------------------------------------------------------------------------------
अगर आपको वीडियो पसंद आया और आगे भी ऐसी दिलचस्प वीडियो देखना चाहते हैं तो हमें सब्सक्राइब करना मत भूलिए.
विज्ञान, तकनीक, सेहत और पर्यावरण से जुड़े वीडियो देखने के लिए हमारे चैनल DW हिन्दी को फॉलो करे: @dwhindi
और डॉयचे वेले की सोशल मीडिया नेटिकेट नीतियों को यहां पढ़ें: https://p.dw.com/p/MF1G
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: