2027 में जीत की हैट्रिक लगाएंगे योगी आदित्यनाथ,अयोध्या में मोदी-भागवत ने कर दिया खेला! |
Автор: Capital TV Uttar Pradesh
Загружено: 2025-11-25
Просмотров: 2079
अयोध्या में राम मंदिर का ऐतिहासिक ध्वजारोहण सिर्फ धार्मिक उत्सव नहीं बल्कि राजनीतिक और सांस्कृतिक महत्व का भी प्रतीक है। इस अवसर पर केसरिया भगवा ध्वज लहराने से जनता में आस्था और आत्मगौरव की भावना जागृत हुई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस कार्यक्रम के माध्यम से विकास, सुरक्षा और हिंदुत्व के संदेश को जोड़ा, जिससे उनकी सियासी पहचान और मजबूत हुई है। बीजेपी ने इसे राष्ट्रीय भावनाओं और हिंदू जनमानस से जोड़कर विपक्ष की नींव हिला दी। यही कारण है कि 2027 के चुनाव की चर्चा आज से शुरू हो गई है। बीजेपी इस ऐतिहासिक घटना के जरिए न सिर्फ हिंदू वोटों को एकजुट कर रही है, बल्कि खुद को राम मंदिर की ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए जनता कि नजरों केंद्रित कर रही है। राम मंदिर लोकार्पण के बाद राम मंदिर धव्जारोहण के साथ ही योगी आदित्यनाथ का और बढ़ गया है..इसके साथ ही विकास, सुरक्षा और हिंदुत्व के नए चैप्टर का भी आगाज हो गया जो यूपी विधानसभा चुनाव 2027 के नतीजे तय करेगा, ध्वजारोण के दौरन योगी आदित्यनाथ ने जिस तरह से हुंकार भरा उसने पीएम मोदी और संघ सरचालक को गदगद कर दिया, और लोग ये तक कहने लगे की आज ही योगी के नाम पर मोदी-भागवत ने मुहर लगा दी.
#upnews #cmyogi #akhuileshyadav #SIR #Ayodhya #RamTemple #YogiAdityanath #BJP #Hindutva #UPElections2027 #Development #Governance #Nationalism #Politics #capitaltvuttarpradesh
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: