डॉन अबू सलेम के परिवार का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू ! | News Time Nation
Автор: News Time Nation
Загружено: 2021-01-20
Просмотров: 26808
अबू सलेम के नाम से अंडर्वर्ल्ड के लोग खौफ खाते हैं...सलेम पर किताब लिखने वाले वरिष्ठ पत्रकार हुसैन ज़ैदी के मुताबिक दूसरे नौजवानों की तरह अबू सलेम भी बॉलीवुड का हीरो बनना चाहता था और इसी ख्वाहिश में वो मुंबई चला गया...लेकिन इसी बीच उसके रिश्ते अनीस इब्राहिम से हो गए...सलेम को ये नहीं पता था कि अनीस इब्राहीम डॉन दाउद इब्राहीम का भाई है...बस यहीं पर गलती हो गई...धीरे धीरे दोस्ती गहराती चली गई...और एक दिन सलेम खुद अडर्वल्र्ड के दलदल में धंस गया...अबु सलेम आज जेल में है...शायद वो कभी सलाखों से बाहर ना आ सके...लेकिन उसके परिवार को आज भी इंतेजार है...
यूपी में आजमगढ़ जिले के सरायमीर में मौजूद हसन मीर इलाके में अबु सलेम पैदा हुआ था...उसके पिता अब्दुल कय्यूम पेशे से वकील थे...लेकिन एक सड़क हादसे में उन्होने दुनिया छोड़ दी...पिता का साया अबु सलेम के सिर से उठ चुका था...लिहाजा सलेम अपनी जिंदगी बनाने के लिए पहले दिल्ली और फिर मुंबई पहुंच गया...और यहीं से शुरु हुआ अंडर्व्ल्ड का सफर...1990 के बाद किसी ने भी अबू सलेम को दोबारा आजमगढ़ में नहीं देखा था...लेकिन साल 2007 में अबू सलेम की मां का इंतेकाल हो गया...जिसके बाद अबू सलेम पुलिस सिक्योरिटी में ही जेल से अपने घर पहुंचा...जहां उसने मां के जनाजे को कंधा दिया.#hindinews
todays news in hindi aaj tak live, todays news in hindi aaj tak live 100, hindi news paper today, hindi news paper today headlines in hindi, today's headline, hindi news, Today's News, हिंदी समाचार बुलेटिन,
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: